गौतमबुद्धनगर।अन्तर्राष्ट्रीय एडवेंचर प्रोग्राम प्रशिक्षण पचमढ़ी मध्यप्रदेश मे दिनाक 2फरवरी से लेकर 8फरवरी तक स्काउट गाइड प्रशिक्षण दिया गया जिसमे श्री लंका,बांग्लादेश, भारत के विभिन्न राज्यों के लगभग 423 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया. स्काउट गाइड एडवेंचर प्रशिक्षण मे पहाड़ो पर चढना,वोट चलाना,घुडसवारी करना,शुटिंग करना,तीर चलाना,जंगल मे बिना बर्तन के खाना बनना, साइकिल,रोक क्लांगिग,रोक फ्लोइंग, जिप,पेरा गलाडिग, बी-फाल, ,प्राचीन व ऐतिहासिक स्थल पर भ्रमण, आदि मे निपुणता प्रदान करना सिखाया गया ,जिससे कि विद्यालयों मे पढ़ने वाले छात्रो को गहन जानकारी व साहसिक कार्यो के द्वारा अपने देश के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए प्रतिबद्ध हो .कैसै कम संसाधन मे जंगल मे रहकर बिना पर्यावरण को क्षति पहुचाए, मे प्रशिक्षण दिया गया.उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व एस-2 ग्रुप लीडर डा.कृष्ण कुमार शर्मा को गौरव मयी पल प्राप्त हुआ. ग्रुप लीडर सन्तोष कुशवाहा, स्काउट मास्टर सुखपाल सिंह, खेमपाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह को स्काउट गाइड नेशनल हैडक्वार्टर डारेक्टर ने उनके उत्कृष्ट व साहसिक कार्यो के लिए साहसिक अवार्ड से किया.
0 टिप्पणियाँ