गाजियाबाद:-10 साल से लेकर 70 साल तक के व्यक्तियों ने लिया हिस्सा
-हापुड़ के युवक को मिला ११ हजार का प्रथम पुरस्कार
साहिबाबाद। शालीमार गार्डन में रविवार को जन कल्याण समिति द्वारा तीसरी नेताजी सुभाष चंद बोस की स्मृति में मैराथन का आयोजन किया गया। शिव चौक से शुरू हुई दोड़ को केंद्रीय राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद जरनल वीके सिंह ने धावकों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। दोड़ में १० साल से लेकर ७० वर्ष के व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आयोजक पवन रेड्डी ने बताया कि दोड़ के लिए ५०० से अधिक लोगों ने ऑनलाइन रजिस्टेशन कराया था, जबकि ३०० से अधिक रजिस्टेशन ऑफ लाइन भी लिये गए।उन्होंने बताया कि दोड़ शालीमार गार्डन के शिव चौक से शुरू होकर मंगल पांडे चौक, राम मनोहर लोहिया पार्क, राजेंद्र नगर, कान्हा कॉम्प्लेक्स से करण गेट चौकी होते हुए १५० फुट रोड से शिव चौक पर आकर समाप्त हुई।जिसमे हापुड़ के रहने वाले अवनिश चौधरी प्रथम स्थान पर रहे, जिन्हें ११ हजार रुपए का पुरस्कार और ट्राफ़ी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही ऋतिक बालियान दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें ५१०० रुपए का इनाम दिया गया। वही तीसरे स्थान पर मलखान सिंह रहे जिन्हें २५०० रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पवन रेड्डी ने बताया कि मैराथन में शामिल होने वाले सभी धावक को संस्था की ओर से फ्री टीशर्ट दी गई। वहीं, नारायणा हेल्थ की ओर से कार्यक्रम में आने वाले सभी धावकों और पुलिस प्रशासन को हॉट बोतल उपहार में दी गई। इस मोके पर संस्था के अध्यक्ष अशोक पटवाल, पूर्व पार्षद सुनीता रेड्डी, सरदार सिंह भाटी, मनोज अधिकारी, अनिल कुमार, केशव अरोड़ा, संजय कोटनाला, मृत्तुंजय प्रताप सिंह, अरविंद बालियान, दरबान सिंह नेगी, कालीचरण पहलवान, राजिंदर सिंह रावत कुलदीप कसाना, भूपिंदर रावत, राजकुमार चंदेला आदि सदस्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ