मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने पुलिस आयुक्त, पुलिस मुख्यालय सूरजपुर, जनपद-गौतमबुद्ध नगर को पत्रांकः अभियन्त्रण/वर्क सर्किल-1/2024/1162, दिनांक 05/02/2024 को पत्र लिखकर अवैध निर्माण को ध्वस्त/सीलिंग की कार्यवाही हेतु आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की, कि जी० टी० रोड (एन0एच0-91) बुलन्शदहर छपरौला गांव के पास समतल कलर लिमिटेड कम्पनी को आवंटित औद्योगिक भूखण्ड पर अवासीय कालोनी काटने के विरुद्ध ध्वस्तीकरण / सीलिंग की कार्यवाही की जाये। उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि प्राधिकरण के अधिसूचित ग्राम छपरौला के खसरा संख्या-595, 601, 602, 597, 600, 603, 599, 1213, 1214, 1215, 1216, 1217, 1218, 1219, 1220क, 1220ख, 1220ग, 1221क, 1221ख, 1222क, 1222, ख, 1222ग, 1223, 1224, 1225, 1229, 1230, 1231, 1232, 1233, 1239, 1242 एवं 1246 की भूमि पर कालोनाइजरों द्वारा प्राधिकरण की बिना अनुमति / नक्शा पास कराये समतल कलर की भूमि पर द्वारिका सिटी कलोनी व मैसर्स गाजियाबाद डवलपर्स एण्ड बिल्डर्स एवं अन्य बिल्डर्स द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। अवैध निर्माण कार्य को फील्ड स्टाफ द्वारा लगातार रोकने का प्रयास किया जा रहा है, परन्तु अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा देर-सवेर (रात्रि के समय) अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिससे प्राधिकरण के सुनियोजित विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उक्त अवैध निर्माण को रोके जाने की कार्यवाही की जानी अति आवश्यक है। उक्त खसरो की भूमि पर किये जा रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास अधिनियम की धारा 1976 के अन्तर्गत धारा-10 के अन्तर्गत नोटिस पत्रांकः प्रो०/वर्क सर्किल-1/2022/1654 दिनांक 13.10.2022 को निर्गत किये जा चुके है। उक्त खसरों पर किये जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त/सील किया जाना अत्यन्न आवश्यक है। आयुक्त से अनुरोध किया है कि दिनांक 09.02.2024 को प्राप्तः 11.00 बजे ग्राम छपरौला के खसरा संख्या-595, 601, 602, 597, 600, 603, 599, 1213, 1214, 1215, 1216, 1217, 1218, 1219, 1220क, 1220ख, 1220ग, 1221क, 1221ख, 1222क, 1222, ख, 1222ग, 1223, 1224, 1225, 1229, 1230, 1231, 1232, 1233, 1239, 1242 एवं 1246 पर किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त/सीलिंग की कार्यवाही हेतु आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराया जाए
0 टिप्पणियाँ