-->

जेपी ग्रुप के सरदार पटेल विद्यालय में दो दिवसीय स्काउट्स एण्ड गाइड्स शिविर का आयोजन किया गया।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।जेपी ग्रुप के सरदार पटेल विद्यालय, सेक्टर 25, यीडा, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर उ.प्र. ने अपने तीसरे दो दिवसीय स्काउट्स एण्ड गाइड्स शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर का उद्घाटन जिला प्रशिक्षण कमिशनर D.T.C. श्री विकाश कुमार तथा सुश्री कविता गौतम ने किया।
इस शिविर के प्रशिक्षक जिला प्रशिक्षण कमिशनर D.T.C. विकाश कुमार तथा सुश्री कविता गौतम ने पहले दिन छः टोलियों टीमों  का चयन किया। छात्र-छात्राओं के टोलियों का नाम कोयल, लॉइन, टाइगर, ईगल, पीकॉक तथा ब्लैक पेंथर रखे गए, इसके पश्चात उन्होंने स्काउट्स एण्ड गाइड्स की प्रार्थना व  झंडा गीत का अभ्यास, शिष्टाचार, स्काउटिंग के इतिहास की जानकारी दी। जिला प्रशिक्षण कमिशनर (D.T.C.) श्री विकाश कुमार तथा सुश्री कविता गौतम ने स्काउट एंड गाइड कैंप के जीवन के महत्व पर प्रकाश डालकर बताया कि प्रत्येक स्थान पर व्यक्ति सेवा कार्य करके स्वयं को अनैतिक कार्यों से विमुख रखते हुए सच्ची समाज सेवा कर सकता है। व्यक्ति के जीवन का उद्देश्य स्वयं का विकास करना ही नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का निर्माण करना है।प्रथम सत्र में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की तालियाँ जैसे स्वागत ताली, स्काउट्स एण्ड गाइड्स  ताली आदि की जानकारी दी गयी व दुश्मनों से अपनी सुरक्षा कैसे की जाए इसके उपाय भी सुझाए गए | इस दो दिवसीय शिविर का मुख्य उद्देश्य विदयाथियों को नेतृत्व-कौशल, सामुदायिक-सेवा व जीवन-कौशल विकसित करने के लिए तैयार करना था |द्वितीय सत्र में पी.पी.टी. व वीडियो के माध्यम से स्काउट्स एण्ड गाइड्स प्रार्थना व  झंडा गीत की प्रत्येक पंक्ति विद्यार्थियों को याद करायी  गईं | स्काउट्स एण्ड गाइड्स के पूरे नियम जोकि नौ भागों में थे, हिंदी तथा अंग्रेजी में उनकी सम्पूर्ण जानकारी विदयाथियों को दी गयी|दूसरे दिन सभी विदयाथियों का मूल्यांकन बीस अंक की मौखिक व लिखित माध्यम से किया गया, सभी प्रशिक्षणार्थियों ने, प्रधानाचार्या महोदया तथा शिक्षकों ने जिला प्रशिक्षण कमिशनर D.T.C.  विकाश कुमार तथा सुश्री कविता गौतम को धन्यवाद दिया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ