गौतमबुद्धनगर ।डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, दादरी के परिसर में बसंत पंचमी का उत्सवबड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया | विद्यालय परिसर को रंगोली और फूलों से सजाया गया | छात्रोंने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और ज्ञान ,कला और साहित्य के महत्त्व को समझा | ज्ञान देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई और उनकी पूजा अर्चना की गई |महान दार्शनिक,समाज सुधारक एवं आर्यसमाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती पर विद्यालय के बच्चों ने ईश्वरस्तुतिप्रार्थनोपासना के मन्त्रों का उच्चारण करते हुए हवन प्रक्रिया का शुभारम्भ किया तथा समाज सुधार में दयानंद जी के व्यापक योगदान पर प्रकाश डाला |कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में ईश्वर के प्रति आस्था व भक्ति जाग्रत करना, उन्हें हवन प्रक्रिया की विधि से अवगत कराना तथा पर्यावरण को शुद्ध करना था | बच्चों ने भक्तिमय भजन के माध्यम से माँ सरस्वती से प्रार्थना की कि वे हमें विद्या का वरदान दें ताकि हम पढ़ लिख कर कला और ज्ञान की रोशनी को पूरे विश्व में फैला सकें | विद्यालय की प्रधानाचार्या मिस रेणु शर्मा के मार्ग
निर्देशन में सभी गतिविधियों का आयोजन किया गया | प्राचार्या जी ने यजमान के आसन पर विराजमान होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया, सभी अध्यापकों एवं बच्चों ने यज्ञ में पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ आहुतियाँ डालकर सर्वमंगल हेतु कामना की | विद्यालय का प्रांगण सकारात्मक उर्जा व भक्तिभाव से भर गया |इस अवसर पर सभी अध्यापकों ने आठवीं,दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं | विद्यालय की प्रधानाचार्या रेणु शर्मा ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें जीवन में सफल
होने के लिए प्रेरित किया , उन्होंने अपने वक्तव्य में छात्रों को कड़ी मेहनत,लगन और अनुशासन के महत्त्व पर बल देते हुए अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया | इस कार्यक्रम से बच्चों में आत्मविश्वास और प्रेरणाका संचार हुआ | कार्यक्रम में सभी शिक्षक, बच्चे एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे | प्रसाद वितरण एवं शांति पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ |
0 टिप्पणियाँ