रामानन्द तिवारी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स, संत कबीर नगर।
संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने 12 अगस्त को भूमि पूजन कर ऐतिहासिक सभा में कहा था की जहां बूचड़खाना था अब वहीं इथेनॉल प्लांट के लग जाने से गोरखपुर में विकास की नई बयार बहेगी। उन्होंने पूर्वांचल के युवा उद्यमी विनय कुमार सिंह को इस प्लांट को लगाने के लिए न केवल आशीर्वाद दिया था बल्कि उनके प्रेरणा और स्नेह ने इस उद्यमी को इतनी ऊर्जा प्रदान किया की रात दिन लगाकर कड़े परिश्रम और मजबूत इरादे से अपनी पूरी टीम को लेकर इस बड़े कीर्तिमान को स्थापित करने के लिए चल चल पड़े हैं। उनकी इस महायत्रा में यूनिट हेड एपी मिश्रा ने जहां पूरी तकनीकी टीम को उमंग, उत्साह ,उल्लास के साथ न केवल काम में लगाया बल्कि खुद बड़ी जिम्मेदारी के साथ कार्यों की सृजनशीलता का निरंतर अवलोकन कर आने वाली हर बाधा को अवसर में तेजी से बदलने का काम कर रहे हैं ,वहीं टीम के युवा शिल्पिकारों में प्रोजेक्ट हेड अंकुर गंगवार , एजीएम एच आर अमित पांडेय ,यूटिलिटी के एजीएम नितिन दीक्षित सिविल के प्रबंधक नरेंद्र सैनी के साथ विकास त्रिपाठी सहित केके ग्रुप्स के सैकड़ों कर्मयोगी रात दिन इस निर्माणाधीन कारखाने को पूरी तत्परता के साथ सच्चे कर्मयोगी की तरह समर्पित भाव से लगे हुए पूरी सुरक्षा, गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए की कहीं कोई चूक न हो जाए । सिविल के निर्माण कार्य को लेकर के के ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने तय वक्त पर काम करने के लिए जहा कमर कसी ली है वहीं बड़े मजबूत इरादे के धनी केके ग्रुप के एमडी जगदीश आनंद स्वयं भी कार्यों का जायजा मौके पर आकर खुद लेते रहते हैं ,उनके सह निदेशक निष्काम आनंद का भी दौरा होता रहता है,कुल मिलाकर दो वर्ष लग जाते हैं तीन लाख लीटर प्रति दिन इथेनॉल कारखाने के निर्माण में , जिसे कंपनी के एम0डी0 विनय कुमार सिंह ने एक वर्ष के भीतर पूरा करने का संकल्प लिया है। जिनका मानना है की उक्त कंपनी के बन जाने से जहां एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं देश और प्रदेश को राजस्व की बड़ी प्राप्ति होगी। एम0डी0 विनय कुमार सिंह ने एक बड़े कीर्तिमान को खड़ा होने का मार्ग प्रशस्त करने हेतु ,गोरखपुर जनपद के सभी बड़े अधिकारियों से लेकर समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया है,उनका मानना है की जो आज हम इस ऐतिहासिक कार्य को करने जा रहे हैं, वो सभी लोगों के परस्पर सहयोग से ही ये अवसर आया है,खास तौर पर जिला प्रशासन के साथ सी0ई0ओ0 गीडा का बहुत बड़ा योगदान रहा है। कंपनी के प्रबंधक प्रशासन आत्मानंद सिंह ने गीडा परिवार के मुखिया सी0ई0ओ0 मैम के प्रति आभार जताते हुए कहा की उनके सहयोग से सारे एप्रूवल बिना विलंब प्राप्त हुए।
0 टिप्पणियाँ