गौतमबुद्धनगर।नॉर्दर्न ऐरोमेटिक्स लि0 के सामाजिक उत्तरदायित्व के सहयोग से स्वयं सेवी संस्था संदेश द्वारा पोषण की ओर परियोजना के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय मकनपुर ज्ञान खंड 4 इंदिरापुरम गाजियाबाद में किया गया। जिसमे कक्षा 1 से कक्षा 8 के सभी छात्र छात्राओं को योगासन,मानसिक स्वस्थ की जानकारी दी गई और बी.एम.आई और, हीमोग्लोबिन का टेस्ट कराया गया तथा सभी छात्र छात्राओं की आँखों की जाँच की गई। जाँच के पश्चात सभी छात्र छात्रओं को निःशुल्क पोषण किट वितरित की गई ,विद्यालय की छात्राओं को महावारी स्वच्छता प्रबन्धन के बारे में जागरूक कर उन्हें बायोडिग्रेडेबल सैनेटरी पेड निःशुल्क उपलब्ध कराई गई कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सन्देश संस्था की सचिव पूनम परिहार ने बताया कि संदेश का लक्ष्य शिक्षा के अधिकार के साथ साथ छात्रों को स्वास्थ्य का भी अधिकार मिले जिसके चलते संस्था द्वारा निःशुल्क स्वस्थ जाँच शिविर का आयोजन करा रही हैं। जाँच के पश्चात स्वास्थ्य के आधार पर सभी को पोषण किट उपलब्ध कराई जाती है। तथा समय समय पर लगातार जाँच कराई जाएगी। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सुमित कुमार राणा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ0 सोनू राम, डॉ नीधि व उनकी टीम ने परीक्षण कार्य किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक भारती रावत,अघ्यापक दीपक सिंह, मोनिका अरोड़ा, सीमा शर्मा, अर्चना पंचोरी,आभा अग्रवाल, शायजा , अमर दीप व सन्देश संस्था की सचिव महोदया पूनम सिंह परिहार, सहायक प्रबंधक , प्रोजक्ट कोऑर्डिनेटर सुमित कुमार, शिवराज रावत व रेखा ने संस्था का आभार प्रकट किया तथा इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों में विद्यालय सदैव सहयोग करता रहेगा।
इस दौरान संस्था परियोजना समन्वयक स्वास्थ्य सुमित कुमार, शिवराज रावत व रेखा समस्त विधालय का स्टाफ का सहयोग रहा।।
0 टिप्पणियाँ