गौतमबुद्धनगर।दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर में दिनांक 9 फरवरी 2024 को बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं देने के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी के मार्गदर्शन में कक्षा 10 तथा 12 के विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने, तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने तथा अच्छे अंक प्राप्त करने के साथ-साथ जीवन में सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभ आरंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। साथ ही विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। गीत के माध्यम से विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गईं। तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक-जन के साथ प्रधानाचार्या महोदया ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। विद्यालय की काउंसलर कुमारी वैष्णवी द्वारा विद्यार्थियों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने के सुझाव दिए गए। प्रधानाचार्या महोदया ने अपनी संभाषण में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने परीक्षा में अंक लाने से पहले मानवीय चरित्र को बनाने और देश के लिए एक ज़िम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। इस विशेष प्रार्थना सभा में विद्यालय के हेड बॉय तथा हेड गर्ल द्वारा विद्यालय की आन, बान और शान विद्यालय ध्वज को वाइस हेड बॉय तथा वॉइस हेड गर्ल को प्रदान किया गया। राष्ट्रीय गान के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के संचालक-गण में श्रीमती भूपेंद्र अजीत कौर, श्रीमती देवी मेनन तथा श्रीमती ऋतु सिरोही रहीं।
0 टिप्पणियाँ