-->

सरस्वती शिशु मंदिर, नोएडा में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय में बाल मेला का आयोजन रहा !


सरस्वती शिशु मंदिर, नोएडा में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय में बाल मेला का आयोजन रहा ! 
संवाददाता : कुलदीप चौहान ,नोएडा   कल दिनांक 14 फरवरी 2024 को सरस्वती शिशु मंदिर! सी 41 सेक्टर 12 नोएडा में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय में बाल मेला का आयोजन रहा इस अवसर पर भैया /बहनों ने मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस, वीर हकीकत राय का बलिदान दिवस, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी का जन्म दिवस, शिवाजी के प्रमुख सहयोगी तानाजी मालसुरे का बलिदान दिवस तथा ऋतुराज बसंत का आगमन आदि महत्वपूर्ण घटनाओं से सजे आज के दिवस पर अभिभावकों के साथ साथ समाज के बहुत व्यक्ति भी सम्मिलित रहे। मेले में पूर्णतः भारतीय संस्कृति की झलक थी ,जिसमें बालकों के मनोरंजन हेतु विविध प्रकार के झूले , पुस्तक स्टाल, गिफ्ट स्टॉल, खेलों के स्टॉल , प्रदर्शनी, मेहंदी स्टॉल, चिकित्सा स्टॉल तथा भोजन के स्टॉल थे। साथ ही मेले में आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था भी थी जिसमें लगभग 125 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बने।
सरस्वती शिशु मंदिर

भारतीय संस्कृति में प्राचीन समय से ही विभिन्न अफसर पर मेलों के आयोजनों की एक गौरवशाली परंपरा रही है। इन मेलों में हमारी संस्कृति अनेकता में एकता वैभव! संपन्नता तथा ज्ञान विज्ञान के अक्षय भंडार के दर्शन होते हैं!

बसंत पंचमी

इसी श्रृंखला में विद्यालय के नन्हे मुन्ने भैया बहनों द्वारा! बसंत पंचमी पर आयोजित बाल मेला में उनके उत्साह वर्धन हेतु सरस्वती शिशु मंदिर! सी 41 सेक्टर 12 नोएडा में लोगों को सह परिवार सादर आमंत्रित किया गया - प्रकाशवीर,प्रधानाचार्य,सरस्वती शिशु मंदिर नोएड।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ