राशिद मलिक संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर।
रियो ओलंपिक रेसलर कोच जगविंदर सिंह (मुजफ्फरनगर) और राजीव तोमर (बागपत) को सम्मानित करने का मामला सदन में उठाया खतौली विधायक मदन भैया ने।
खतौली/लखनऊ । सन् 2022 में आयोजित रियो ओलंपिक में बागपत निवासी जगविंदर सिंह और मुजफ्फरनगर निवासी राजीव तोमर ने रेसलर कोच के रूप में भाग लिया था। इन दोनों कोच के नेतृत्व में देश के नामी गिरामी पहलवान बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक और रवि दहिया ने सिल्वर पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। रियो ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले सभी खेल विजेताओं के कोचों को उत्तर प्रदेश सरकार ने सम्मानित धनराशि देखकर प्रोत्साहित किया था। लेकिन रियो ओलंपिक में पहलवान बजरंग पूनिया और रवि दहिया के रेसलर कोच के रूप में भाग लेने वाले जोगिंदर सिंह और राजीव तोमर को सम्मानित न किए जाने से दोनों कोचों एवं कुश्ती पसंद लोगों में भारी निराशा है।
जब यह मामला खतौली विधायक मदन भैया के संज्ञान में तो इन दोनों रेसलर कोचों को सम्मान दिलाने के लिए मदन भैया विधायक ने हाल ही में संपन्न हुए सत्र में नियम 301 विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष मामले को रखकर सरकार के संज्ञान में लाने का काम किया है। उम्मीद है कि जल्दी ही सरकार दोनों कोचों को सम्मानित करेगी।
विधायक मदन भैया ने कहा कि जिस तरह देश का नाम रोशन करने वाली खेल हस्तियों का सम्मान खेलों को बढ़ावा देता है उसी तरह उनको तैयार करने वाले कोचों का सम्मान भी प्रोत्साहित करता है।
0 टिप्पणियाँ