-->

दिल्ली पब्लिक स्कूल,के छात्र ने जेईई-मेन की परीक्षा में विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर के विद्यार्थियों ने सफलता की नई उड़ान भरकर यह साबित कर दिया कि डीपीएस, एनटीपीसी, विद्युत नगर के विद्यार्थी एवं शिक्षक- गण शिक्षा-क्षेत्र की हर चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने में सक्षम हैं। जेईई मेन 2024 (सत्र एक) के रिजल्ट में विद्यालय की अनंघा ने 99.9% अंक प्राप्त किये। इसके साथ ही सूर्यांश पांडे ने 98.5, छवि व्यास 97, प्रज्ञान श्रीवास्तव 95, दिव्यांश तोमर 93, अयाना ओझा 93 तथा देवांश पाराशर ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वर्ष 2023 में कक्षा 11 तथा 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान परीक्षा (भौतिकी एवं खगोल) में विद्यालय की ही कक्षा 11 के विद्यार्थी पार्थ सेहरा ने सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी ने इस उपलब्धि के लिए समस्त विद्यार्थियों, अभिभावक एवं शिक्षक-जन को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, शिक्षकों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और अभिभावक-जन के सहयोग की प्रशंसा की। विद्यालय के स्टाफ तथा अभिभावकों द्वारा प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती पूनम दुआ जी के सतत् एवं निरंतर प्रयास  के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्या महोदया के मार्गदर्शन में विद्यालय कामयाबी की नई सीढ़ियां चढ़ रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ