-->

एमिटी विश्वविद्यालय में 9वें ग्लोबल लीडरशिप रिसर्च सम्मेलन जीएलआरसी 2024 का शुभारंभ ।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।छात्रों के अंदर नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के लिए और वैश्विक नेतृत्व करने वाले उद्यमियों, अनुसंधान कर्ताओं के विचार प्रकट करने के लिए मंच प्रदान करने हेतु एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी बिजनेस स्कूल द्वारा ‘‘विश्लेषण, स्थायीत्व और नवाचार के युग में व्यवसाय प्रबंधन के नये प्रतिमान’’ विषय तीन दिवसीय 9वें ग्लोबल लीडरशिप रिसर्च सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का शुभारंभ केरल के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान (विडियो संदेश), सक्सेस एमपॉवर्ड के सीईओ श्री क्रिस्टोफर ग्रीनवुड, एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा अतुल चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला और एमिटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनजमेंट स्टडीज के डीन डा संजीव बंसल द्वारा किया गया। इस अवसर पर एमिटी बिजनेस स्कूल के दो पूर्व छात्रों, मोदीकेयर लिमिटेड के सीईओं श्री राहूल शंकर और कंटार इनसाइट प्राइवेट लिमिटेड के बीटूबी एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक श्री बिश्वाप्रिय भट्टाचार्या को एमिटी एक्सलेंस अवार्ड फॉर अल्युमनी एचिवरस प्रदान किया गया।सम्मेलन का शुभारंभ केरल के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान (विडियो संदेश) ने छात्रों से कहा कि एमिटी बिजनेस स्कूल द्वारा आयोजित 9वें ग्लोबल लीडरशिप रिसर्च सम्मेलन छात्रों को उद्योग जगत के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन और उनके अनुभव से कुछ नया सीखने का अवसर प्रदान करेगा। आज एमिटी विश्वविद्यालय, विश्व के बेहतरीन संस्थानों में शामिल है जिससे देश विदेश के कई संस्थानो ंमें बड़ी संख्या में छात्र गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उन्होेनंे छात्रों के सुखद व उज्जवल भविष्य की कामना की।सक्सेस एमपॉवर्ड के सीईओ श्री क्रिस्टोफर ग्रीनवुड ने छात्रों से कहा कि आप आने वाली पीढ़ी के नेतृत्वकर्ता है जो विभिन्न पदों, देशों और भूमिकाओं में होगें। केवल महत्वकांक्षाओं और सपनों से इस पद को हासिल नही किया जा सकता आपकों स्वंय को इस पद पर लाना होगा। जीवन अनिश्चित है और जीवन में चुनौतियां आती रहती है। जीवन केवल उपलब्धियों, पद को हासिल करना या धन कमाना नही है बल्कि प्रसन्न व स्वस्थ जीवन जीना भी है। हमें स्वंय को संतुष्टि प्रदान करने वाले कार्य करना चाहिए इसलिए स्वंय कीे दूसरे से तुलना करना और दूसरों से प्रतियोगिता करना बंद करे। श्री ग्रीनवुड ने कहा कि भविष्य में नेतृत्वकर्ता बनने के लिए स्वंय के अदंर स्थिरता और लचीलापन विकसित करे जो आपको चुनौतियों से पार पाने में सहायक होगा। किसी भी निर्णय लेने से पूर्व अपने शरीर, मस्तिष्क, एकीकृतता व परिणाम के बारे में विचार करें।
एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा अतुल चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि एमिटी सदैव छात्रों को अनुसंधान, उद्यम प्रारंभ करने लिए प्रोत्साहित करता है और इस प्रकार के सम्मेलन जिसमें उद्यम विशेषज्ञों से प्रबंधन के छात्रों को मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिलता है वह छात्रों को भविष्य का नेतृत्वकर्ता बनने में सहायक होते है। डा चौहान ने कहा कि इस प्रतियोगी विश्व में आपको वैश्विक लीडर बनने के लिए व्यापार के बदलते आयाम को समझना होगा। हम छात्रों को मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करते है और छात्रों पर अटूट विश्वास है कि जीवन में अवश्य सफल होगे।
एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने कहा कि व्यापार स्थायित्व को केवल नवाचार के जरीए ही प्राप्त किया जा सकता है जिसमे उत्पाद नवाचार, ग्राहकों की संतुष्टि आदि शामिल है। आज व्यापार स्थानिय ही नही बल्कि वैश्विक हो रहा है जिससे प्रतियोगिता कई स्तरों पर व्याप्त है। इस प्रकार के सम्मेलन से छात्रों को काफी कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होगा और स्थायी व्यापार की चुनौतियों के लिए नवाचार निवारण प्राप्त करे।एमिटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनजमेंट स्टडीज के डीन डा संजीव बंसल ने स्वागत करते हुए कहा कि विश्लेषण, स्थायीत्व और नवाचार के युग में व्यवसाय प्रबंधन के नये प्रतिमान स्थापित हो रहे है और छात्रों को वैश्विक नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के लिए इस प्रकार के सम्मेलन का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर एमिटी बिजनेस स्कूल के दो पूर्व छात्रों जिसमें मोदीकेयर लिमिटेड के सीईओं श्री राहूल शंकर और कंटार इनसाइट प्राइवेट लिमिटेड के बीटूबी एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक श्री बिश्वाप्रिय भट्टाचार्या ने एमिटी एक्सलेंस अवार्ड फॉर अल्युमनी एचिवरस अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया और एमिटी द्वारा प्रदान किये गये मूल्यों एंव शिक्षा का उनके जीवन मे सफलता हासिल करने के महत्व को भी बताया।इस अवसर पर ‘‘स्थायी भविष्य की ओर’’ पर विशेष परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया जिसमें एबीपी नेटवर्क के सीईओ श्री अविनाश पांडेय ने मीडिया और स्थायी समाज के मध्य तालमेल बनाने के लिए नेतृत्व का प्रयास पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर फ्रांस के स्केमा बिजनेस स्कूल के संस्थापक व निदेशक श्री इवान कोस्टे मैनीरे, रिड इंडिया के कंट्री डायरेक्टर डा गीता मल्होत्रा, और जेम ग्रीन इंटिरियर रेटिंग के चेयरमैन श्री रविश मेहरा ने अपने विचार व्यक्त किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ