-->

रामानंद बीरबल पटेल सरायसुल्तन में मुख्य अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष कविता पटेल ने छात्र छात्राओं को वितरित किए स्मार्ट फोन ।

महाविद्यालय के प्रबंधक अमर बहादुर पटेल और प्रधानाचार्य ने अतिथियों का किया अभिनंदन, स्मार्ट फोन पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिले
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 

प्रयागराज। विकास खंड बहरिया स्थित रामानंद बीरबल पटेल महाविद्यालय सराय सुल्तान में सोमवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के अंतर्गत मुख्य अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष कविता पटेल द्वारा छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। स्मार्ट फोन पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। प्रबंधक अमर बहादुर सिंह पटेल और प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि कविता पटेल और अन्य अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय, मंडल अध्यक्ष बहरिया बसंत लाल पटेल, उपाध्यक्ष राजाराम प्रजापति, महामंत्री विक्रम प्रजापति, मंत्री पंकज श्रीवास्तव, मंत्री श्याम लाल मौर्य, जिला महासचिव अपना दल एस वीरेंद्र कुमार पटेल आदि उपस्थित रहे। श्रीमती कविता पटेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी जी के नेतृत्व में देश प्रदेश का ऐतिहासिक विकास हुआ।पी बच्चियों महिलाओं को न्याय, सुरक्षा और उनके मान सम्मान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने महाविद्यालय और प्रबंधक अमर बहादुर पटेल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों प्रयासों को सराहनीय बताया। प्रबंधक और पूर्व ग्राम प्रधान अमर बहादुर पटेल ने बड़ी संख्या में उपस्थित संवादादताओं को बताया कि महाविद्यालय में सभी बच्चों को बिना किसी भेदभाव के आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित उच्च शिक्षा मिले, यही मेरे जीवन का उद्देश्य है। स्मार्ट फोन के वितरण का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों का ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करना और लेटेस्ट आधुनिक जानकारी से ज्ञान का स्तर बढ़ाना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के आरती पटेल, दिनेश कुमार पटेल, बुद्धिराम पटेल, सुरेश यादव, डॉ राम कुमार पटेल, स्वाति रंजन आदि शिक्षक गण और स्टाप उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के विधि सलाहकार महेंद्र कुमार पटेल एडवोकेट ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ