मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
नोएडा - आज यहाँ सेक्टर 135 स्थित नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के रजिस्टर्ड कार्यालय में संस्था की एनुअल जनरल मीटिंग आयोजित की गई , जिसमें सभी उपस्थित मेम्बरों का स्वागत करते हुए श्री रंजन तोमर , अध्यक्ष ने सभी को संस्था के पांचवे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी , संस्था को कार्य करते हुए सात साल किन्तु रजिस्टर हुए आज पांच वर्ष हो चुके हैं , इस अंतराल में संस्था ने कई लड़ाई लड़ी हैं जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों के लोकतान्त्रिक अधिकारों की लड़ाई , जल सीवर , सार्वजानिक शौचालय , नौकरी , शिक्षा , पर्यावरण , सिटीजन चार्टर आदि अहम् हैं , इन लड़ाइयों में कहीं जीत मिली तो कहीं आजतक संघर्ष जारी है , एक रिट अभी भी माननीय उच्च न्यायालय ,इलाहाबाद में विचाराधीन है , जिसमें नॉएडा के में लोकतंत्र पुनर्स्थापना की मांग की गई है जिसे जारी रखने का संकल्प संस्था ने लिया , श्री तोमर ने कहा की नोवरा ने इस अल्पायु में जो काम किये हैं वह सिर्फ बानगी है और संस्था को आगे भी लगातार एक शशक्त शक्ति के रूप में नॉएडा प्राधिकरण , प्रशाशन और नॉएडा पुलिस को उनकी ज़िम्मेदारियों के प्रति जागृत रखना पड़ेगा और उन्हें जगाते रहना पड़ेगा।
मीटिंग में उठे मुद्दे
मीटिंग के दौरान भंगेल एलिवेटेड रोड में हो रही देरी पर चिंता जताई गई , इसके आलावा गाँव चौड़ा , अट्टा , रायपुर , नंगली बाजिदपुर , छलेरा , सदरपुर ,छपरौली , रोहिल्लापुर जैसे गाँवों की समस्याओं और सभी 81 गाँवों की समस्याओं जिनमें किसानों के मुद्दे भी शामिल है पर विस्तृत रूपरेखा और एक्शन प्लान बनाया गया।
इस दौरान संस्था के कोषाध्यक्ष के रूप में श्री विकास अवाना , अट्टा गाँव निवासी को संस्था का कोषाध्यक्ष चुना गया। श्री विकास अट्टा विकास समिति के सदस्य हैं और लगातार कई वर्षों से नोवरा के साथ जुड़कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान , महासचिव श्री पुनीत राणा , श्री चेतन सिसोदिया , श्री अंकित अग्गरवाल , श्री नितीश चौहान , श्री प्रतीक सेठी , श्री निशांत चौहान समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ