किसानों में सांसद के खिलाफ भारी रोष अशोक चौहान ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि आज भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में गांव असगरपुर सेक्टर 128 नोएडा में गांव रायपुर, बख्तावरपुर , असगरपुर,गढी शाहपुर, शाहपुर गोवर्धनपुर, नंगली शाखपुर, नंगली नंगला,के किसानों से पंचायत कर संवाद किया ओर 16 जनवरी को नोएडा प्राधिकरण ओर जनप्रतिनिधियों से अपना हक लेने के लिए किसानों से हरौला सैक्टर-5 नोएडा बारात घर सुबह 11 बजे पहोचने की अपील की गई।आज पंचायत की अध्यक्षता मलखान सिंह चौहान ने की और पंचायत का संचालन चौधरी दानिश सैफी ने कियाभारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने पंचायत को  संबोधित करते हुए किसानो से कहा कि नोएडा प्राधिकरण किसने का हक नहीं दे रहा है नोएडा प्राधिकरण किसानों का हक किस लिए नहीं दे रहा है कि किसानों की समस्याओं को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि लखनऊ और दिल्ली के दरबारों में प्रमुखता से नहीं रख रहे हैं जिसके कारण किसानों में जनप्रतिनिधियों और नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ रोष दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है नोएडा प्राधिकरण और प्रदेश सरकार नोएडा प्राधिकरण के अनुसूचित क्षेत्र में आने वाले गांव के किसानों को वर्ष 19 97 से सभी किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत के विकसित भूखंड दिए जाएं ।सभी 81 गांव की आबादी का संपूर्ण निस्तारण करें ।5 प्रतिशत के भूखंडों में कमर्शियल गतिविधि करने की छूट दे जिन किसानों को अब तक मूल 5 प्रतिशत के प्लॉट नहीं मिले हैं उन सभी को 5 प्रतिशत के भूखंड तत्काल दिए जाएं वर्ष 1976 से वर्ष 1997 तक के सभी किसानों को कोटा स्कीम के प्लॉट दिए जाएं और  नोएडा प्राधिकरण के द्वारा लखनऊ पास होने के लिए भेजे गए सभी प्रस्तावों को पास करके वापस भेजें शासन से प्रस्ताव को पास करवा कर लेकर आने की जिम्मेदारी प्रतिनिधियों और नोएडा प्राधिकरण की है शासन में भेजे गए किसान हित के सभी प्रस्ताव 16 जनवरी तक पास कराई जनप्रतिनिधि प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है अब किसान अपना हक लेने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे और अपना हक लेकर रहेंगे ।भारतीय किसान यूनियन मंच  के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चौहान ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने किसानों से झूठ बोलकर 122 दिन का आंदोलन वर्ष 2021 में खत्म कराया था सांसद डॉ महेश शर्मा ने किसानों से कहा था कि जब एक भाई के हक में को फैसला दे देता है तो दूसरे भाई को स्वयं मिल जाना चाहिए समान लाभ सांसद डॉ महेश शर्मा को नहीं है किसानों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार  सांसद महोदय किसानों के सम्मान से खिलवाड़ करना बंद करें और किसानों से किया वादा पूरा करे  सांसद किसानों की समस्याओं को संसद और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सामने प्रमुखता से नहीं रखते हैं ना ही मुख्यमंत्री जी से किसानों को मिलवाया जाता है जिसके  कारण नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आने वाले 81 गांवों के किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि किसानों के सभी कारों को नोएडा प्राधिकरण से अति शीघ्र पूरा कराये।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक सुरेंद्र प्रधान मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, सूरज प्रधान, राजवीर प्रधान, सुधीर चौहान रायपुर, प्रताप चौहान,चरण सिंह प्रधान, रमपाल चौहान,  गौतम लोहिया, आशीष चौहान, विजय चौहान, नीरज त्यागी, भरत अवाना, दानिश सैफी, सुखपाल चौहान, गौतम चौहान, गजेन्द्र बैसोया,राजवीर चौहान ,ओम चौहान, राकेश आलम चौहान ,हरेंद्र अवाना, अंकित चौहान, अमित चौहान , विमल त्यागी, रिंकू यादव, रोहतास चौहान,सोनू लोहिया,राजवीर चौहान, राहुल पवार, सोनू चपराना,  फूल कुमार चौहान ,प्रिंस भाटी ,योगी राहुल पवार, रोहित शर्मा , आदि  किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ