-->

शहीद धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ ने राज्यसभा सदस्य विजयपाल सिंह तोमर को किया सम्मानित


दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता मेरठ।
भारतीय संसद में धनसिंह कोतवाल जी को नमन करने पर मैं अपने आप को  गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। विजयपाल सिंह तोमर सांसद राज्यसभा।
मेरठ । दिनांक 18 जनवरी 2024 को "1857 के क्रांतिनायक शहीद धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ एवं गुर्जर समाज द्वारा द्वारा  क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल को भारतीय संसद में अपने उद्बोधन में शामिल करके श्रद्धा सुमन अर्पित करने के कारण सांसद राज्यसभा विजयपाल सिंह तोमर का सम्मान, समारोह कार्यक्रम का आयोजित करके किया गया।
अपने उद्बोधन में राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर ने कहा कि धनसिंह कोतवाल 1857 में सदर  थाना मेरठ में कोतवाल थे और उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी, उनके गांव को उनके इसी कार्य के लिए अंग्रेजों द्वारा दंडित किया गया तथा अंग्रेजों द्वारा खाकी रिसाले का गठन करके उनके पैत्रिक गांव पांचली पर आक्रमण कर दिया जिसमें सैकड़ो से संख्या में लोग मारे गए। सांसद ने कहा कि मैं अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं  कि मैंने 1857 के क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जी को  भारतीय संसद में नमन किया। सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन शोध संस्थान के अध्यक्ष तस्वीर सिंह चपराना ने किया। कार्यक्रम में धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान के अध्यक्ष तस्वीर सिंह चपराना,  पूर्व जी.एम. बृजपाल सिंह चौहान, पूर्व डीएसपी बले सिंह, प्रोफेसर देवेश शर्मा, प्रोफेसर विवेक त्यागी, प्रोफेसर डॉक्टर हरेंद्र, पूर्व डीजीएम पीएनबी  एसपी सिंह, प्रधानाचार्य संजीव नागर, प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह, डॉक्टर विपिन कुमार त्यागी, एडवोकेट नरेश गुर्जर,एडवोकेट सचिन भड़ाना, एडवोकेट मनोज धामा, रजनीश भाटी, मोहनलाल पटेल उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ