ग्रेटर नोएडा। युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा संत विनोबा भावे इंटर कॉलेज बैदपुरा में दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता तीनों प्रारूप सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित कराई गई। खेलकूद प्रतियोगिता में तिलपता गॉव के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक मास्टर तेजपाल नागर थे।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए आज सरकार खेलों में भी रोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है और खिलाड़ी अपने गांव ,माता-पिता,राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमा रहे हैं। आज सरकार भी खेलों की तरफ विशेष ध्यान दे रही है तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन व हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रही है। समापन समारोह अंतरराष्ट्रीय खिलाडी बबीता नागर द्वारा किया गया। संचालन मास्टर बालचंद नागर ने किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह ने सभी अतिथियों का आभार वयक्त किया तथा खेल संबंधी विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। खेलकुद प्रतियोगिता का उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सिनिगंधा सिंह ने किया।विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह द्वारा सभी खिलाड़ियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई तथा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन आदर्श के विषय में भी सभी खिलाड़ियों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एकता सिंह, एच एस निमेष एडवोकेट, प्रधानाचार्य खजानी सिंह, सुनील चौधरी, मास्टर राजपाल शास्त्री, कुलदीप भाटी, सुरेंद्र भाटी, वेदपाल नागर , उमेश नागर, अजब सिंह, अविनाश आदि का योगदान रहा।नं
0 टिप्पणियाँ