सपाईयो ने पुण्यतिथि पर याद किये जनेश्वर मिश्र ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा:- प्रखर समाजवादी चिंतक एवं छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध पंडित जनेश्वर मिश्र की 14 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्त्ताओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके राजनैतिक जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि जनेश्वर मिश्र एक सच्चे समाजवादी नेता थे, जिनका सारा जीवन देश व समाज की सेवा के लिए समर्पित रहा। उनकी समाजवादी विचारधारा के प्रति दृढ़ता एवं निष्ठा के कारण उनको छोटे लोहिया कहा जाता था। युवा अवस्था में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रभावित होकर समाजवादी विचारधारा से जुड़ने के बाद उन्होंने सभी वर्गों के उत्थान के लिए सराहनीय काम किया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि जनेश्वर मिश्र वह सच्चे समाजवादी नेता थे जिन्होने गरीब, मजदूर वंचित, शोषितों कि आवाज को सड़क से संसद तक बुलंद किया। सभी समाजवादी साथियों को उनके जीवन का अनुसरण करते हुए समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी वीरसिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष इंदर प्रधान, रामशरण नागर एडवोकेट, उपदेश नागर, अकबर खान, रोहित मत्ते गुर्जर, नीरज  भाटी, अब्दुल हमीद, जगत खारी, रवि संजय भाटी, सीपी सोलंकी, प्रवीण भाटी, अनूप तिवारी, सुनील भाटी, गजेंद्र रावल, अनिल प्रजापति,  मोहित नागर, हरवीर प्रधान, लखन जाटव, विष्णु सिंह, सत्यप्रकाश नागर, रोहन गौतम, मोहित यादव, उपेंद्र यादव, दलमीर खान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ