ग्रेटर नोएडा।एन.टी.पी.सी दादरी के विशाल परिसर में वेसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर आ आनंद मेला, का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत डी.ए.वी पब्लिक स्कूल एन.टी.पी. सी दादरी ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में डीएवी विद्यालय ने क्राफ्टवर्क से एक सुन्दर एवं आकर्षक राजदरबार तैय्यार किया जिसमे बच्चों ने नन्हे-मुन्ने बच्चे भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के प्रतिरूप में उपस्थित रहें ।विद्यालय की प्रधानाचार्या रेनू शर्मा ने मुख्य अतिधि का स्वागत आर्यसमाज की परंपरानुसार किया। मुख्य अतिथि ई डी. एनटीपीसी दादरी श्री. राव एवं जागृति समाज की अध्यक्ष एनटीपीसी दादरी भी - दीप प्रज्वलित कर इस स्टॉल का उद्घाटन किया जय श्रीराम के नारे के साथ अतिथियों का स्वागत किया। रामायण, महाभारत एवं अन्य विषयों पर अधारित प्रश्नोत्तरी में बच्चों एवं अभिभावकों "ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसके साथ ही बच्चों की मानसिक अभिक्षमता को परखने हेतु कुछ रोचक एवं रोमांचक खेल आयोजित किये गए जिसमें विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए। प्रोजेक्टर के माध्यम से विधालय की विभिन्न गतिविधियों को अवगत कराया गया ।विद्यालय की प्रधानाचार्या रेनू शर्मा के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक छात्र - छात्रायें, अभिभावक एवं एनटीपीसी. - के अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ