उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर।कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में दिनांक 24 जनवरी 2024 को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर ( डॉ ) दिव्या नाथ जी की अध्यक्षता में एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति एवं शिक्षा शिक्षक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।आयोजन की श्रृंखला में एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति की सदस्य डॉ. विजेता गौतम द्वारा उत्तर प्रदेश से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती शालिनी तिवारी के द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक धरोहरों एवं उपलब्धियों पर छात्राओं ने रोचक पोस्टर बनाए।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति की प्रभारी डॉ निशा यादव ने पौधा देकर प्राचार्य महोदया का स्वागत किया। तत्पश्चात् संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. बबली अरुण के निर्देशन में छात्राओ ने प्रदेश के विभिन्न भागों में गाए जाने वाले लोकगीत प्रस्तुत किये। देवोत्थान गीत , कजरी , सोहर , राजस्थानी मिश्रित ब्रज भाषा का पुट लिए मीरा के विरह गीत एवं भोजपुरी गीतों की मोहक प्रस्तुति छात्राओं द्वारा दी गई।उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के क्रम में बी.एड. विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक गौरव गाथा पर व्याख्यान दिया गया । डॉ. संजीव कुमार के निर्देशन में छात्राओं ने अवधी भाषा में बनारस की संस्कृति पर लघु नाटिका प्रस्तुत की।महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर ( डॉ) दिव्या नाथ जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश एक राज्य होते हुए भी यहाँ स्थानीय स्तर पर भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता है । यह वह पावन भूमि है जहाँ भगवान राम एवं कृष्ण का जन्म हुआ। यह गंगा का वह उर्वर क्षेत्र है जहाँ संगम एवं काशी जैसे तीर्थ स्थल हैं। उत्तरप्रदेश अनेक महापुरुषों की कार्यस्थली रहा है । यह शैक्षणिक एवं आर्थिक क्षेत्र में निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है । छात्राओं को उत्तर प्रदेश के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करनी चाहिए साथ ही हमें विरासत में मिली इस सांस्कृतिक धरोहर पर गर्व करना चाहिए।संपूर्ण कार्यक्रम प्राचार्य महोदया के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.( डॉ.) दिव्या नाथ जी के कुशल मार्गदर्शन में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा शिक्षक विभाग के प्रभारी डॉ संजीव कुमार द्वारा किया गया एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति की प्रभारी डॉ निशा यादव ने कार्यक्रम के अंत में औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति के सभी सदस्यों एवं शिक्षा शिक्षक विभाग के सभी प्राध्यापकों का विशेष सहयोग रहा ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहें एवं छात्राओं ने सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ