-->

नारी शक्तियों को सम्मान देने वाले पुरुषों के टल जाते हैं सब संकट : डॉली शर्मा

ताहिर अली संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। कांग्रेस प्रवक्ता और गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा साहिबाबाद स्थित लाजपत नगर गुरुद्वारा के पास आयोजित विशाल माँ भगवती चौकी में अपनी भागीदारी जताई।
गाजियाबाद। रविवार को कांग्रेस प्रवक्ता और गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने कहा कि नारी शक्ति का सम्मान भारतीय संस्कृति की स्थापित मर्यादाओं में सर्वोपरि है। देवी दुर्गा की आराधना से हमें यही संस्कार मिलते हैं, जो सच्चे और अच्छे हैं तथा युग-युगांतर से हमारे समाज का पथ प्रदर्शन करते आये हैं। इसलिए यहां पर उपस्थित सभी पुरुष भाइयों से निवेदन करती हूं कि अपने अपने घर में मौजूद आदी शक्तियों यानी माताओं-बहनों का सम्मान करें। इससे आपकी समग्र उन्नति सम्भव हो सकेगी। क्योंकि ये साक्षात देवी स्वरूपा हैं, जो आपके घर-परिवार के आसन्न संकट हर लेती हैं। आपने कभी न कभी ऐसा अवश्य महसूस किया होगा। कांग्रेस नेत्री डॉली शर्मा बी-434, लाजपत नगर, गुरुद्वारा के पास, साहिबाबाद में आयोजित विशाल माँ भगवती चौकी में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रही थीं। यहां पर मां देवी दुर्गा और समस्त देव प्रतिमाओं के समक्ष शीश नवाने और प्रज्ज्वलित अखंड दीप आरती करने के बाद लोगों के आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति हमें समाजसेवा की प्रेरणा देती है, इसलिए जाति-धर्म से ऊपर उठकर समूची मानवता और प्राणी जगत की सेवा में खुद को समर्पित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शक्ति की उपासना इसलिए हमारा समाज करते आया है, क्योंकि इससे जो सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, उससे ही समस्त नेक कार्य संपादित होते हैं वहीं स्थानीय लोगों ने कोरोना काल में कांग्रेस नेत्री डॉली शर्मा और उनके परिवार के द्वारा किये गए जनसेवा कार्यों को याद करते हुए कहा कि नि:स्वार्थ समाजसेवा के क्षेत्र में उनके परिवार का कोई दूसरा सानी नहीं है। इसलिए हमलोगों को इनके हाथ को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी के दौरान तन-मन-धन से वो जिस प्रकार से आम लोगों के साथ खड़ी नजर आईं, वह इस बात का द्योतक है कि यदि गाजियाबाद के लोग इनके साथ खड़े रहें तो यह औद्योगिक नगरी का कायाकल्प करवा देने वाला जज्बा और सोच रखती हैं। यहां उपस्थित लोगों ने बताया कि कोरोना काल में डॉली शर्मा के द्वारा किये गए जनसेवा कार्यों की चर्चा गाहे-बगाहे लोग करते रहते हैं। लेकिन उन्होंने कभी इसका श्रेय लेने की कोशिश नहीं कि बल्कि अपने नेक कार्यों को समाज के प्रति अपना दायित्व और फर्ज बताया, क्योंकि वो एक राजनैतिक परिवार से आती हैं। इससे पूर्व आयोजक रविन्द्र बालियान, नरेंद्र सेठी आदि ने पंडित विनोद त्रिपाठी की मौजूदगी में उनका स्वागत और अभिनंदन पुष्पहार सौंपकर किया। इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी कमलेश पांडेय ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ