मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना,कांधला रोड स्थित मेपल्स एकेडमी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में उनकी जयंती को हर्ष साल पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है उसी के उपलक्ष में विद्यालय में पोस्टर मेकिंग ,स्पीच और स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें विद्यार्थियों ने सुभाष चंद्र बोस के एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाएं ।पोस्टर में विद्यार्थियों की प्रतिभा का अद्भभुत रूप दिखाई दिया। प्रतिभागियों ने अपने स्लोगन से सभी में देश के प्रति स्वामित्व को जगाया। दूसरी ओर विद्यार्थियों ने अपने भाषण से सभी के दिलों में उन्माद जगाया। सभी में एकता जागरूक करने के लिए एक मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य लोगों में एक दूसरे के प्रति एकत्व की भावना उत्पन्न करना है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ० गरिमा वर्मा जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा यह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है जिसे आधिकारिक तौर पर पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्कूल उपप्राचार्य श्री क्षितिज श्रीवास्तव जी ने पराक्रम दिवस की बधाई देते हुए कहा आज उनकी जयंती पर हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और साहस का सम्मान करते हैं हमारे देश की आजादी के प्रति उनका अटूट समर्पण प्रेरणा देता रहता है।
0 टिप्पणियाँ