सेंट हुड कान्वेंट स्कूल में मनाया गया लोहड़ी का पर्व।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।विद्यानगर दादरी स्थित सेंट हुड कन्वेंट स्कूल में आज 13 जनवरी 2024 को लोहड़ी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।जैसा कि हम सभी जानते हैं लोहड़ी का पर्व मकर संक्रांति से पहले मनाया जाता है। और इस दिन से माघ माह की शुरुआत की हो जाती है ।लोहड़ी का पर्व सीखो और पंजाबियों के लिए खास मायने रखती है। इस अवसर पर विद्यालय में लोहड़ी का पर्व पर अग्नि जलाकर विद्यालय के सभी अध्यापकों एवं प्रधानाचार्या डॉक्टर आशा शर्मा और मैनेजर संदीप शर्मा जी ने सभी ने अग्नि की परिक्रमा करते हुए सभी ने एक दूसरे को लोहड़ी के पर्व की बधाई दी। लोहड़ी का पर्व सूर्य देव और अग्नि देव को समर्पित है ।विद्यालय की सभी अध्यापकों ने बहुत ही सुंदर पंजाबी डांस का प्रदर्शन भी किया ।विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर शर्मा ने लोहड़ी का महत्व बताते हुए सभी विद्यार्थीयों और अध्यापकों को लोहड़ी की लख-लख बधाइयां दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ