"जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में विश्व हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम "आवाहन" का आयोजन "


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर ।स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में विश्व हिन्दी दिवस (10 जनवरी) के अवसर पर एक कार्यक्रम "आवाहन" का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने की। कार्यक्रम में हिन्दी कविता के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मैनेजमेंट विद्यार्थियों की 11 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम ने बहुत ही सुन्दर कविताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं का प्रर्दशन किया. शालिनी चौहान, सलौनी चौहान, प्रवेश कामत तथा श्रेया तिवारी की टीम को विजेता घोषित किया गया. अंजली सोनी, आकांक्षा सिंह, गुलशन यादव, सुनील दुबे की टीम उपविजेता रही। इन सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने अपने उद्घोधन में कहा कि हिंदी जनमानस की भाषा है। वैश्वीकरण के युग में हिंदी का विस्तार व्यापक रुप से हो रहा है। हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए हमे व्यावहारिक शब्दो का अधिक प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा अपनी शुभकामनाएं दी।
संस्थान के डीन डा. पंकज सिन्हा ने कहा कि हिंदी से ही हिदुस्तान की पहचान है। हिंदी संबंधों को दृढता प्रदान करती है कार्यक्रम के संयोजक डा. अनुराग जोशी ने कहा कि राजनीति को छोड भाषायी एकीकरण आवश्यक है उन्होंने कहा कि अनुवाद के द्वारा हिंदी वैश्विक पटल पर पहचान बना रही है।इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डा० राजकुमार, डा. सुशील मौर्य तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ