राष्ट्रीय मतदाता दिवस' पर जीएनआईओटी एमबीए संस्थान ने चलाया "मतदाता जागरुकता अभियान।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर।नालिज पार्क -2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' पर खैरपुर गुर्जर गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। संस्थान के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से मतदान की महत्वता के बारे में बताया। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदाताओं को 'मेरा वोट - मेरी पहचान', 'सारे काम छोड़ दो- सबसे पहले वोट दो, 'मतदान मेरा अधिकार' आदि के संदेश दिये गये।संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरुकता अत्यंत आवश्यक है। मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए तथा किसी के प्रलोभन में न आकर स्वेच्छा से सोच-विचारकर योग्य व्यक्ति के पक्ष में मतदान करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देश के नागरिक होने के नाते मतदान हमारा अधिकार है और सरकार निर्माण में मतदाताओं की मुख्य भूमिका होती है।इस अवसर पर संस्थान के डीन डा. पंकज सिन्हा, विभागाध्यक्ष डा० राजकुमार, डा. सुशील मौर्य तथा डा. पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ