मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर।पिछले लगभग 2 महीने से उत्तर प्रदेश के तीनो जोन में युवा कांग्रेस चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ थी यह चुनाव प्रदेश में लगभग 6 साल बाद हो रहे थे जिसमें उत्तर प्रदेश के अंदर युवा कॉन्ग्रेस की राजनीति करने वाले सभी लोग जी तोड़ मेहनत में लगे हुए थे अन्तर्राष्ट्रीय शूटर किसान नेता कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित ने कहा कि पश्चिम जोन के उम्मीदवारों को लेकर भारतीय युवा कॉन्ग्रेस ने चुनाव परिणाम घोषित किया तीनो जोन के प्रदेश से लेकर विधानसभा स्तर तक पहले दूसरे स्थान पर रहने वाले समस्त उम्मीदवारों को मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई। खासकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रदेश महासचिव स्तर पर सबसे अधिक वोट लेकर जीते शाहबुद्दीन और उनके संपूर्ण पैनल को भी में बधाई देता हूं पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपने समस्त पूरे पैनल उम्मीदवारों को जीतने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे को भी में उनके पैनल की कामयाबी के लिए बधाई देता हूं।पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सफलता पाने वाले सभी युवा कांग्रेसियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।युवा कांग्रेस का परिणाम
नोएडा विधानसभा सभा
(1)नीरज आवाना 2488 पद निर्वाचित अध्यक्ष
(2) प्रेम पाल 1018 उपाध्यक्ष
(3) जितेंद्र चौधरी 114 उपाध्यक्ष
(4)राम चन्द्र गुप्ता 53 महासचिव
(5) राजकुमार मोनू 07 सचिव
दादरी विधानसभा युवा कांग्रेस परिणाम
(1) जितेंद्र शर्मा अध्यक्ष 382 अध्यक्ष
(2) बालकिशन भाटी 186महासचिव
(3)दीपक राना 35 महासचिव
(4) सतेन्द्र 39 महासचिव
ज़ेवर विधानसभा युवा कांग्रेस परिणाम
(1) अन्नू 54 अध्यक्ष
(2)आकाश 2 महासचिव
जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर युवा कांग्रेस परिणाम
( 1) जावेद खान 2549 अध्यक्ष
(2) मोहित भाटी 1707 उपाध्यक्ष
(3) कपिल भाटी 110 उपाध्यक्ष
(4) अविनाश बैसोया 19 महासचिव
पश्चिम उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस परिणाम प्रदेश महासचिव
(1) शाहबुद्दीन 2931
(2)अंकित लोहिया 420
पश्चिम उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस परिणाम अध्यक्ष
(1) पारस शुक्ला 8497
(2) दीपक शर्मा 6183
(3) कृष्ण प्रताप सिंह 5107
0 टिप्पणियाँ