खुशहाल जीवन के लिए नियमित जाँच जरूरी-सचिव संदेश।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गाजियाबाद । नॉर्दर्न ऐरोमेटिक्स लि0 के सामाजिक उत्तरदायित्व के सहयोग से चुन्नीलाल मेडिकल ट्रस्ट व स्वयं सेवी संस्था संदेश द्वारा निःशुल्क रक्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ संदेश की सचिव पूनम परिहार व नॉर्दर्न ऐरोमेटिक्स के चीफ फाइनेंस अधिकारी विकास अग्रवाल ने दीपप्रज्वलित कर किया। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए संदेश की सचिव पूनम परिहार ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी व्यस्त जीवन में व्यक्ति अपने परिवार के जीवन व्यापन में व्यस्त रहने के कारण खुद को समय नही दे पाता है। जिसके चलते किसी ना किसी बीमारी से ग्रस्त होने की संभावना बढ़ जाती हैं। तथा वह व्यस्तता व आर्थिक समस्याओं के कारण अपनी शारारिक जाँच नही करा पाता जिस कारण वह किसी ना किसी बीमारी की चपेट में आ जाता हैं। आमजन की इसी समस्या को देखते हुए संदेश संस्था द्वारा इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस शिविर में लिवर, किडनी, थाइराइड, शुगर, यूरीन, विटामिन्स व ह्रदय रोगों को जाँच रक्त के द्वारा की गयी। नॉर्दर्न ऐरोमेटिक्स के एच आर हेड नीरज शर्मा ने बताया कि कम्पनी के सीएसआर के अंतर्गत इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन समय समय पर किया जाता हैं।  ओनक्यूस्ट लेबोरेट्री के समन्यवक असद व टीम के द्वारा रक्त के नमूने लिए गये। इस शिविर में माता कालोनी, डूंडाहेड़ा, सैनी विहार व आसपास के गाँवो के कुल 224 महिलाओं व पुरुषों ने अपने रक्त द्वारा स्वास्थ्य की जाँच करायी। 
इस शिविर में नॉर्दर्न ऐरोमेटिक्स के वित्तीय अधिकारी सचिन अनेजा संदेश के सहायक प्रबन्धक राहुल सक्सेना, परियोजना समन्वयक स्वास्थ्य सुमित कुमार, संजीव भारद्वाज, शिवराज रावत, पुष्पराज, अनुराग व मिशिका आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ