ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से पीड़ित पंप ऑपरेटर कर्मचारियों ने किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों को अपनी समस्याओं से कराया रूबरू



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल निगम के ट्यूबवेल ऑपरेटर ने किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान के आवास चाई 4 पहुंच कर ज्ञापन के माध्यम से पम्प ऑपरेटर के साथ हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिसमें मुख्य मांगे पम्प ऑपरेटर को 8 से 10 महीने में सैलरी मिलना किसी भी ऑपरेटर के पास प्राधिकरण का कोई कार्ड नहीं है अगर किसी पंप ऑपरेटर के साथ में कोई दुर्घटना घटती है तो प्राधिकरण की तरफ से कोई दुर्घटना बीमा नहीं है अनेक समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी इसका संज्ञान लेते हुए किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान और उपाध्यक्ष आलोक नागर ने कहा कि आपकी सभी मांगे जायज है और इन सभी मांगों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को ज्ञापन के माध्यम से रखेंगे अगर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पंप ऑपरेटर की सभी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं करेगा तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेंगे 
इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष आलोक नागर, महासचिव कृष्ण नागर , कोषाध्यक्ष लोकेश भाटी ,संस्थापक सदस्य नरेंद्र भाटी ट्यूबवेल ऑपरेटर जितेंद्र भाटी दिलशाद ओमप्रकाश नगर अखिल भाटी सोनू मावी अमित नगर मोहित भाटी देवन भाटी प्रिंस चौधरी धर्मवीर भाटी, प्रवीण राहुल, कमल,चमन,नवल व सैकड़ो पम्प ऑपरेटर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ