लोहड़ी पर्व अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज, कासना,ग्रेटर नोएडा विद्यालय में लोहड़ी पर्व अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी उपप्रधानाचार्य प्रीति फोगाट ने लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्ज्वलित करके किया। सभी ने अग्नि की परिक्रमा की तथा उसमें मूंगफली, रेवड़ी की आहुति देकर मंगल कामना की। स्कूल में ढोल की थाप पर सामूहिक नृत्य किया। सभी ने लोहड़ी के गानों के साथ  इस खास मौके का आनंद लिया। प्रभारी उपप्रधानाचार्या  ने छात्राओं को लोहड़ी पर्व के महत्व के बारे में बताया और इसे मनाने के पीछे के उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह पर्व पंजाबियों का मुख्य पर्व है, यह पंजाब में पुरानी फसल काटने तथा नई फसल बोने के कारण मनाया जाता है। इसे किसानों का नया साल भी कहा जाता है। इस अवसर पर मूंगफली, रेवड़ी प्रसाद के रूप में वितरित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ