फेडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०ऐज ग्रेटर नोएडा की आम सभा की वार्षिक बैठक में प्राधिकरण की एनदेखी के उठे मुद्दे

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर। 
ग्रेटर नोएडा। फेडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०ऐज ग्रेटर नोएडा के महासचिव दीपक भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा दिनांक जनवरी 20/2024 को फेडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०ऐज ग्रेटर नोएडा की आम सभा की वार्षिक बैठक का आयोजन यथार्थ सभागार में आयोजित कि गई कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार पवार और संचालन महासचिव दीपक कुमार भाटी द्वारा किया गया बैठक में शहर की 50 से अधिक आर ०डब्ल्यू ०ऐज ने हिस्सा लिया और ग्रेटर नोएडा शहर के विकास के संबंध में चर्चा की सर्वप्रथम कोषाध्यक्ष मनीष बी ०डी ०सी ने एक वर्ष की आय तथा व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक किया। अमित भाटी द्वारा शहर में खुले नाले की समस्या पर चर्चा की अमित प्रभात नागर  द्वारा ग्रेटर प्राधिकरण में फेडरेशन ऑफ  आर ०डब्ल्यू ०ऐज का कार्यालय खोलने की बात कही, कृष्ण कांत के द्वारा  ग्रेटर नोएडा शहर की आंतरिक परिवहन व्यवस्था का विषय उठाया गया कि अंतर्राष्ट्रीय शहर में कोई प्राधिकरण के नियंत्रण वाली परिवहन व्यवस्था नहीं है। राजीव सक्सेना द्वारा फेडरेशन की बैठक प्राधिकरण के साथ करने की मांग की गई। शेर सिंह भाटी के द्वारा  शहर की हरियाली का विषय उठाया गया की हमसे घनी ज्यादा आबादी के शहर नोएडा में ग्रेटर नोएडा से ज्यादा बेहतर पार्क और ग्रीन बेल्ट है ग्रेटर नोएडा का उधान विभाग सही से कार्य नहीं कर रहा है। आलोक साध के द्वारा विषय उठाया गया कि फेडरेशन के परिवार को बड़ा किया जाए  और सेक्टरों के साथ साथ शहर की ज्यादा से ज्यादा ए ०ओ०ए को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाए  शहर के अंदर पडने वाले गांव को भी फेडरेशन का हिस्सा बनाया जाए ताकि संगठन ज्यादा मजबूत व प्रभावी तरीके से कार्य कर पाए। आलोक नागर व विकास प्रधान द्वारा बोड़ाकी रेलवे जंक्शन अंतरराज्य बस अड्डे की मांग को उठाया गया। सुमन शर्मा के द्वारा महिला सुरक्षा और प्राधिकरण द्वारा आवंटित सोसायटी के विकास का विषय उठाया गया ।
फेडरेशन ने निर्णय लिया है कि फेडरेशन समस्त विषयो को प्राधिकरण के समक्ष रखेगी और फेडरेशन का विस्तार किया जाएगा और जल्द पुलिस आयुक्त से मिलकर सुरक्षा के विषय उठाए जायेंगे। मौके पर फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू, ०ऐज के  अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, रंजीत प्रधान, शेर सिंह भाटी, मनीष भाटी, रिशिपाल, देवेंद्र कुमार, जयविंद कुमार, श्याम वीर सिंह भाटी, राजीव सक्सेना, लोकेश चौहान, विजेंद्र सिंह पवार, आजाद अधाना, परितोस, राव कपिल भाटी, सुभाष भाटी, के ०पी नागर, ए ०पी कर्दम, इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र भाटी, तिलकराम भाटी, धीरज जिंदल, जय सिंह भाटी, विनोद फौजी,  पवन नागर, गजेंद्र सिंह, केशव झा, अजय चौधरी, मंत्रवीर सिंह, उदयवीर सिंह, सुशील भाटी, सुरेंद्र शर्मा, सतीश शर्मा, जितेंद्र मावी, नानक पाल, सुरेश यादव, रणवीर घरभरा, प्रशांत राठी जितेंद्रसिंह भारद्वाज, संजय कसाना, सुदेश तिवारी, प्रेम कुमार, राजकुमार, अमित प्रभात नागर, योगेंद्र मावी, देवराज नागर,डॉ राकेश चपराना, सुशील नागर, सुधीर चौधरी, सुखबीर सिंह, रमाकांत दीक्षित लोगों उपस्थित रहे।

   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ