गौतमबुद्धनगर।एनटीपीसी दादरी के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम चौना के प्राथमिक विद्यालय में 03 कक्षा कक्षों का निमार्ण एवं शुभ उद्घाटन 14 जनवरी, 2023 को माननीय सांसद गौतमबुद्धनगर डा. महेश शर्मा, माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर, एवं कार्यकारी निदेशक दादरी श्री गंपा ब्रह्माजी राव, के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन विल्सन अब्राहम एवं कार्यकारी अभियंता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग गौतमबुद्धनगर वाई एन चौधरी की गरिमामई उपस्थिति भी रही।एनटीपीसी दादरी नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत रू. 26.88 लाख की लागत से प्राथमिक विद्यालय चौना में 03 कक्षा कक्षों का निर्माण ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग गौतमबुद्धनगर द्वारा किया गया। प्राथमिक विद्यालय के निर्माण से दादरी क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर समीपवर्ती ग्रामों के ग्राम प्रधान उपस्थित थे। इस अवसर पर बडी संख्या में दादरी क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे।एनटीपीसी दादरी अपनी स्थापना काल से ही आसपास के ग्रामों के विकास में सहायता के लिए कृत संकल्प है। विकास के विभिन्न कार्यों को एनटीपीसी दादरी के सीएसआर विभाग द्वारा पूरा किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ