मदन भैया को सांसद का चुनाव लड़ाने की चर्चाएं हुई तेज।

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। मुजफ्फरनगर सीट के बाद अब गाजियाबाद के सपा विधानसभा प्रभारियों ने की मांग।
गठबंधन सूत्रों की मानें तो गौतम बुद्ध नगर सीट से भी उतारे जा सकते हैं मदन भैया।
गाजियाबाद /खतौली। खतौली विधानसभा उपचुनाव में जीत का जलवा कायम करने के बाद मदन भैया का रुतबा बढ़ा है। मुजफ्फरनगर संसदीय सीट पर लोगों की पसंद बन रहे मदन भैया को अब गाजियाबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ाने के लिए सपा के पांचो विधानसभा प्रभारियों ने सपा मुखिया के सामने आवाज उठाई है। इसके पीछे का मुख्य कारण मदन भैया की गुर्जर समाज में अपनी मजबूत पकड़ होने के साथ-साथ सर्व समाज में लोकप्रिय होना बताया गया है। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में भाजपा के दो धड़ों में बंटने की वजह से गठबंधन की नजर मदन भैया को गौतम बुद्ध नगर सीट से लड़ाने पर भी लगी हुई है अगर गौतम बुद्ध नगर सीट पर भाजपा से कोई गुर्जर उम्मीदवार नहीं उतारा गया तो ऐसी स्थिति में खतौली विधायक मदन भैया गठबंधन के प्रत्याशी हो सकते हैं। मदन भैया का गौतम बुद्ध नगर में अपना अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है। नतीजा जो भी हो लेकिन किसी भी सीट से मदन भैया के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला रोचक और कांटे का जरूर हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ