दादरी। मा0 राज्य मंत्री राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश अनूप प्रधान ने दादरी व सदर तहसील में पहुंचकर तहसील के कार्यो की समीक्षा व स्थलीय निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, मा0 मंत्री ने ससमय वादों के निस्तारण, मानकों के अनुरूप पत्रावलियों के रखरखाव के दिये निर्देश। अधिकारी व कर्मचारीगण समय से अपने अपने कार्यालय में उपस्थित होकर जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का जनता तक पहुचायें लाभ: मा0 मंत्री
गौतम बुद्ध नगर, 02 जनवरी 2024, राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री अनूप प्रधान आज अपने भ्रमण के दौरान जनपद गौतम बुद्ध नगर की दादरी व सदर तहसील पहुंचे, जहां पर उन्होंने तहसील के कार्याे की समीक्षा करते हुुये तहसील परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया मा0 मंत्री ने दादरी व सदर तहसील में बैठक करते हुये उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24,33/34,38,67,80 एवं 116 के वादों, आईजीआरएस के समस्त निस्तारित एवं लंबित प्रकरणों, धारा 67 के अंतर्गत 20 बड़ी सार्वजनिक संपत्तियों के अवैध कब्जा का विवरण, राजस्व वसूली तथा आय-जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों के आवेदन पत्रों की समीक्षा की। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी के द्वारा तहसील परिसर में पौधारोपण व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये गये एवं आमजन की शिकायतों का अनुश्रवण करते हुए, संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। मा0 मंत्री ने तहसीलों के कार्यो की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील के लंबित वादों का निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए एवं तहसील में सभी पत्रावलियों का रखरखाव मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि तहसील कार्यालय में सभी अधिकारी व कर्मचारीगण समय से उपस्थित होकर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुचानें की कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं आय-जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों के आवेदन पत्रों का निस्तारण निर्धारित समय अवधि में करते हुये आवेदक को ससमय उपलब्ध कराया जायें। उन्होंने तहसील परिसर का निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील परिसर में सभी मूलभूत सुविधाएं एवं साफ सफाई की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने के भी निर्देश दिए, ताकि तहसील परिसर में आने वाले फरियादियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी दादरी आलोक गुप्ता तथा सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, तहसीलदारगण तथा तहसील कार्यालयो के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ