शालीमार गार्डन में मंदिर समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ एवम भंडारे का हुआ आयोजन

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के उदघाटन और श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्राचीन श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन में मंदिर समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ एवम भंडारे का आयोजन हुआ। प्राचीन श्रीराम मंदिर समिति के सदस्य सरदार सिंह भाटी ने बताया मंदिर समिति की तरफ से श्रीराम मंदिर को भव्य सज्जा सजावट की गई मंदिर मे वल्फो एवं LED लाइटो से मंदिर जगमगा रहा है जय श्रीराम के झंडे एवं फूलो से मंदिर को सजाया गया है मंदिर मे देशी घी का भण्डारा का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया गया l मंदिर परीसर में एलईडी लगाकर अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को भक्तजनो ने लाइव देखा । पार्षद रवि भाटी ने बताया हम सभी देशवासियों के लिए बहुत हर्ष, उल्लास एवं पर्व का दिन है भगवान प्रभु श्री रामलला का मंदिर 500 वर्षो के बाद बना है इस पर्व पर इस शुभ अवसर पर देश के सभी मंदिरो मे कीर्तन, भजन, अखण्ड रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ एवं भंडारे व दीपोत्सव एवं अनेको कार्यक्रम चल रहे है l प्राचीन श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन पर भी सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया है जिसमे हज़ारो की संख्या मे हज़ारो भक्तजन सम्मिलित हुए। इस अवसर पर पावला जी, निमो, ममता, सुमन, दिया कौशल, प्रियंका सोलंकी,पूजा, सविता, सोनी, बबीता, बबली चौहान, अजयचंद, यशपाल,राजन आर्या, विनय चौधरी,कैलाश यादव,टिंकू, सुधीर, भोपाल यादव,मुकेश, विराट सिंह,के पी सिंह,जॉनी, भानू जी, श्रीकान्त जी, शिव नाथ जी,हरीश, अशोक, इशांत, धर्मेन्द्र, भूषण जी, शिव गॉड , देवेंद्र,अनिकेत, एस के शर्मा,रवि चौहान, अशोक शिशोदिया,सोमनाथ चौहान, विजयपाल, अरूण चौधरी इत्यादि लोग मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ