मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर।आज से शेरान इंटरनेशनल स्कूल में सूर्य क्रांति ग्रुप द्वारा बालिका शिक्षा, सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डाइट श्री आज राज सिंह यादव एवं विशिष्ट अतिथि श्री आर डी बाजपेई सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी लखनऊ, डॉक्टर शिल्पी गुप्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर एवं शेरन इंटरनल नेशनल स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अपर्णा शर्मा समाज सेविका श्रीमती सुरेखा तायल श्री कृष्ण कुमार संस्थापक संस्थापक सूर्यक्रांति ग्रुप एवं ग्रुप के उप संस्थापकों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कृष्ण कुमार शर्मा ने सूर्यक्रांति ग्रुप के उद्देश्यों को विस्तार से बताया एवं कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों, हरियाणा व अन्य राज्यों से आये वक्ताओं द्वारा महिला शिक्षा, सुरक्षा पर्यावरण संरक्षण एवं नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार रखें ।श्रीमती रेखा दीक्षित सह संस्थापक सूर्यक्रांति ग्रुप ने बालिका शिक्षा की आवश्यकता एवं स्थिति के बारें में अपने विचार रखे श्रीमती निधि तायल ने शिक्षित बालिका की लोकतंत्र में भागीदारी और आवश्यकता पर अपने विचार रखे श्रीमती अनीता त्रिपाठी सह संस्थापक सूर्यक्रांति ग्रुप ने बालिका शिक्षा की एक परिवार में भूमिका पर विचार व्यक्त किए इसी क्रम में श्री सुखपाल सिंह सह संस्थापक श्री ज्ञान चंद, श्रीमती ममता शर्मा एवं अन्य वक्ताओं ने बालिका शिक्षा आधारित अपने अपने विचार व्यक्त किए डॉक्टर शिल्पी शुक्ला ने नारी स्वावलंबन एवं समाज का दृष्टिकोण पर अपने विचार व्यक्त किए एवं मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों द्वारा बालिका शिक्षा पर आधारित *एक कदम और...* पुस्तक का विमोचन किया गया श्री आर डी बाजपेयी ने सह0 उप शिक्षा निदेशक SCERT लखनऊ ने बालिका शिक्षा में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों पर अपने विचार रखते हुए उनके समाधानों जेसे दहेज प्रथा आदि पर चर्चा की और सभी को बालक एवं बालिकाओं के विवाह में दहेज न देने व दहेज नहीं लेने की प्रतिज्ञा करायी गयी मुख्य अतिथि श्री राज सिंह यादव उप शिक्षा निदेशक ने ग्रुप की पहल की सराहना करते हुए बालिकाओं की पूर्व में स्थिति से तुलना करते हुए बालिकाओं को शिक्षित करते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में बालिकाओं के द्वारा किए गए संस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उन्हें पुरस्कृत किया अंत में बालिका शिक्षा सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण पर उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को बालिका शिक्षा अवार्ड से सम्मानित किया अंत में ग्रुप के संस्थापक श्री कृष्ण कुमार शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ