-->

आंखों के अस्पताल का हुआ उद्घाटन

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। दृष्टि विजन केयर सेंटर आंखों के अस्पताल का उद्घाटन आज जवाहर पार्क गाज़ियाबाद मे पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी, एवं पार्षद रवि भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान ने रिबन काटकर एवम दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन  किया। पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने बताया कि आँखे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है हमें इनकी देखभाल करनी चाहिए अगर हमारी आंखों में जरा सी कोई परेशानी होती है तो हम सबको तुरंत  डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।आँखो के हॉस्पिटल के उद्घाटन में समारोह में आए सभी लोगों को शॉल उड़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रवि भाटी ने बताया कि अस्पताल में अब मध्यम वर्ग के लोगों का बेहतर इलाज हो सकेगा दृष्टि विजन केयर एक नए विजन के साथ आंखों के इलाज के लिए हॉस्पिटल क्षेत्र में खुला है हम इन्हें बधाई एवम शुभकामनाएं देते हैं। पार्षद कालीचरण पहलवान  नें कहां की आंखें कितनी छोटी होती है पर इसमें पूरे आसमान को देखने का हुनर होता है इसलिए आपके बीच एक ऐसा अस्पताल खुला है जो आपकी आँखो की देखभाल करेगा वो खिफायती रेट की दर से लोग आज कल आँखो के इलाज के लिए लाखो रुपए खर्च कर देते है लेकिन अच्छे हॉस्पिटल और अच्छे डॉक्टर की वजह से उन्हें वो लाभ और वो आँखो का आराम नहीं मील पाता है। आँखो के हॉस्पिटल के उद्धघाटन के दौरान मण्डल अध्यक्ष राजन आर्या , दिल्ली से पार्षद मोनिका एवम सभी वक्ताओ नें अपने भाषण दिए। डॉक्टर जसदीप कौर एवम कैप्टन महिपाल रावत , अर्पित ओर नावेद जी ने आय हुए सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवम स्मृति चिन्ह देकर शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। मौके पर राजन आर्या मण्डल अध्यक्ष,कैलाश यादव, भोपाल यादव, अशोक भाटी, दीपक ठाकुर,मुकेश यादव, अशोक शिशोदिया, मुन्ना सिंह, रवि चौहान, धर्मपाल चौधरी,डॉक्टर जसदीप कोर Mbbs ms गोल्ड मेडलिस्ट , कैप्टन महिपाल रावत , नरेश चंद्रा, नावेद चौधरी, सुहैल चौधरी, अर्पित शर्मा, उमेश, मनीष पाल, रघुवीर, बबली चौहान, अजय डाक्टर, डाक्टर गुलशाद , नंद किशोर सक्सेना, राज खान, मुकेश, ललित, अरूण, महेंद्र चौधरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ