मिलावट खोरों के खिलाफ हो उचित कार्यवाही

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।

ग्रेटर नोएडा। सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश कुमार और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नगर में बड रहे खाद्य पदार्थ में मिलावट गोरी के दोषी हलवाई के खिलाफ शिकायत देकर उचित कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी महोदय, जनपद-गौतमबुद्ध नगर‌ द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि गाँव रौनीजा में सुनील व सोनू द्वारा अवैध रूप से चलाई जा रही हलवाई की दुकान पर सड़े-गले समोसे व बदबूदार मिठाई व सड़ी हुई चाप, मोमोज व मिलावटी चटनी बेचने के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये। सोमेस कुमार ने हलवाई पर आरोप लगाते हुए बताया कि गाँव रौनीजा मे हनुमान मंदिर के सामने सुनील पुत्र रामरिक व सोनू पुत्र रामरिक की हलवाई की दुकान है। जिसमे सभी सामान बहुत ही खराब तरिके से बनाया जाता है। जैसे सभी तरह की मिटाई जो की बहार खुले में रखी जाती है। और उन पर मक्खी मच्छर भी बेठते है और बर्गर चाप समोसे मोमोज को खराब तेल में तला जाता है और इनके खाने मे जो सोस का प्रयोग किया जाता है वह सड़ी होती है, जिसको खाने से गाँव के लोग बीमार हो रहे है। खाद्य्य अधिकारी चैकिंग के दौरान फ्रीजर में 3 दिन पुराने समोसे मिले जिनको खाद्य्य अधिकारी ने फिकवाया और फ्रीजर में पड़े बाकी सामान को चेक नही किया और बर्फी का सेम्पल लिया जिसको डिब्बा में पेकिंग की गई और वहा से चले गऐ अधिकारी के जाने के बाद दोनो भाई मेरे घर पर आकर बोले कि तू बहुत बडा समाज सुधारक व वकील बन रहा है, तू हमारा कुछ नहीं बिगाड सकता, हमारी पहुंच उच्चाधिकारियों से है एंव उन्ही के संरक्षण से यह दुकान चल रही है, प्रार्थी इस सम्बन्ध में उक्त लोगो के विरूद्ध कार्यवाही चाहता है, जिससे गांव के लोगो जानलेवा बीमारी फूड पॉयजन से बच सके।। कुमार ने सरकार से मांग की है कि सुनील व सोनू के सामान की जांच कर दुकान सीज करते हुए सुनील व सोनू के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करे। मुख्यमंत्री को पत्र देने में चमन सिह एडवोकेट, शैलेन्द्र सिह एडवोकेट, जीवन राणा एडवोकेट और अविनाश ठाकुर एडवोकेट उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ