जवाहर पार्क में पाईप लाईन का उद्धघाटन महापौर सुनीता दयाल ने किया नारियल तोड़कर

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। वार्ड संख्या 82 जवाहर पार्क साहिबाबाद गाजियाबाद में 1 करोड़ 62 लाख की लागत से पाईप लाईन का उद्धघाटन महापौर सुनीता दयाल ने नारियल तोड़कर किया।
मेयर सुनीता दयाल ने जनता को एक बड़ी सौगात दी है जनता को हर घर जल योजना के तहत आज जवाहर पार्क के वार्ड वासियों के लिए पानी की पाइप लाइन का उद्घाटन कर  प्रतेक जवाहर पार्क के वासी के लिए मीठे पानी की पाइप लाइन से घर तक मीठा पानी पहुंचाने के लिए उक्त कार्यक्रम किया गया हैं जल्द अब जनता को मीठा पानी पीने के लिए मील सकेगा।
पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने बताया कि जवाहर पार्क मे कई गलियों में पानी की पाइप लाइन की व्यवस्था नहीं थी और जिन गलियों में पुरानी पाईप लाईन थी वह क्षतिग्रस्त हो गई थी अब जनरल वी के सिंह एवम हमारी महापौर सुनीता दयाल के कर कमलो द्वारा जवाहर पार्क, शहीद नगर में मीठे पीने के पानी की नई पाईप लाईन डाली जायेगी । हम अपने जनप्रतिनिधी का धन्यवाद व्यक्त करते है । पार्षद पति कालीचरण पहलवान ने कहा जिस तरह जनता ने मुझे वोट देकर जिताया है इसी तरह आज मैं उनके समक्ष सभी विकास कार्य कराने का कार्यक्रम कर रहा हूँ। पार्षद किरण देवी ने महापौर जी को शॉल ओढ़ाकर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । मंच का संचालन पार्षद रवि भाटी ने किया। मौके पर भोपाल यादव, नंद किशोर सक्सेना, राजपाल पंडित, कालीचरण चौहान, दीपक मिश्रा, वर्मा जी पंडीत जी चौधरी साहब, मुकेश , सुधीर, टिंकू एवम नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ