भाकियू मंच ने शुरू की बड़े आंदोलन की तैयारी ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।आज भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व मे प्रधान कार्यालय शाहपुर गौर्वधनपुर सैक्टर-128 पर भाकियू मंच के कोर ग्रुप से मीटिंग की ओर आंदोलन की रणनीति बनायी। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा की नोएडा प्राधिकरण व जनप्रतिनिधि किसानों के सभी कारों को पूरा नहीं कर रहे और नोएडा के 81 गांवों के किसानों का बेवकूफ बना कर शोषण कर रहे हैं 16 जनवरी से भारतीय किसान यूनियन मंच नोएडा प्राधिकरण एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन करेगी ओर 4 जनवरी से नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आने वाले सभी गाँवों में जन जागरण के लिए किसान पंचायत करेंगे और क्षेत्र के किसानों ओर ग्रामवासियों को भारतीय किसान यूनियन मंच का विजन और मिशन बताएंगे 
सुधीर चौहान ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण ने 222वी बोर्ड मीटिंग में मद संख्या मध्य संख्या 212/10 में वर्ष 1997 से सभी किसानों को 10 प्रतिशत आबादी भूखंड अथवा उसके समतुल्य धनराशि प्रदान किए जाने संबंधित मांग के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश सरकार को संदर्भित किया जाने का निर्णय लिया गया था उपरोक्त इस बिंदु को बोर्ड मीटिंग के सभी मानद एवं नामित सदस्यों ने हस्ताक्षरित कर शासन को प्रेषित किया गया है उपरोक्त बिंदु का बोर्ड एजेंडा बड़े ही विस्तृत तरीके से तैयार किया गया है तथा सभी बिंदु को ध्यान में रखते हुए बोर्ड में लाया गया था  सभी तत्वार्थ बिंदु को ध्यान में रखते हुए न्याय से पहले समानता का अधिकार जो कि संविधान की धारा 14 में प्रदान किया गया है नोएडा प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर किसानों से समझौते किये है तथा नोएडा प्राधिकरण की किसानों से की गयी अपील को ध्यान में रखते हुए इस बिंदु को शासन स्तर पर पास कराकर नोएडा प्राधिकरण को आदेशित करें की सभी किसानों को 5 प्रतिशत अतिरिक्त प्लॉट आवंटित करें।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने कहा की किसानों की भूमि अर्जित करते समय किसानों को दी गयी धनराशि में से 10 प्रतिशत राशि कट ली थी और जब किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुवावजा देते समय भी किसानों को दी गयी धनराशि से भी 10 प्रतिशत राशि सबंधित अधिकारियों ने काट ली है इस लिए सभी किसानों को 10 प्रतिशत विकसित भूमि के प्लाट दिए जाएं जिन किसानों को 5 प्रतिशत के प्लॉट मिल गए हैं उन्हें और 5 प्रतिशत भूमि दी जाए।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक सुरेंद्र प्रधान ,मुनेश प्रधान,चरण सिंह प्रधान, सूरज प्रधान,  गौतम लोहिया, आशीष चौहान, विक्रम यादव, तेज सिंह चौहान, वीर सिंह मास्टर, दानिश सैफी,विमल त्यागी, रिंकू यादव, रोहतास चौहान,सोनू लोहिया,राजवीर चौहान, राहुल पवार, सोनू चपराना, फिरे चौहान ,तरुण भाटी, नरेंद्र चौहान ,प्रिंस भाटी ,योगी राहुल पवार, रोहित शर्मा ,उमेश चौहान,सत्येंद्र गुर्जर आदि  किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ