-->

मदन भैया विधायक द्वारा गाजियाबाद में सीजीएचएस की आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने की मांग लाई रंग।

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। 
गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर में खोली जाएगी सीजीएचएस आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी।
सीजीएचएस कार्ड धारकों ने मदन भैया विधायक के प्रति जताया आभार।
गाजियाबाद। कर्मवीर नागर प्रमुख चेयरमैन संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन, उ प्र ने बताया कि सीजीएचएस कार्ड धारकों द्वारा लंबे अरसे से गाजियाबाद में सीजीएचएस की आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने की मांग की जा रही थी। सीजीएचएस कार्ड धारकों की मांग और वर्तमान में आयुर्वेदिक इलाज की तरफ बढ़ते लोगों के रुझान के मद्देनजर खतौली विधायक मदन भैया ने कुछ समय पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर सीजीएचएस डिस्पेंसरी खोलने की मांग की थी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने गाजियाबाद की कमला नेहरू नगर स्थित सीजीएचएस केंद्र पर ही आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने का आदेश जारी कर दिया है।  संभवतया फरवरी माह से सीजीएचएस कार्ड धारकों को आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी की सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगी। जिसका गाजियाबाद स्थित कमला नेहरू नगर सीजीएचएस डिस्पेंसरी से बड़ी तादाद में जुड़े लाभार्थी लाभ ले सकेंगे। आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की मेडिकल सुविधा दिलाने के लिए खतौली विधायक मदन भैया के सहयोग और किए गए प्रयास के लिए सीजीएचएस कार्ड धारकों ने मदन भैया विधायक के प्रति आभार जताया है। साथ ही साथ केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री वी के सिंह के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ