मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर।एनटीपीसी से प्रभावित किसानों का नोएडा सेक्टर 24 मुख्य कार्यालय पर धरने का अठारहवाँ दिन की अध्यक्षता श्रीमती सुनीता राघव व संचालन श्रीमती रेनू राणा बिसाहडा ने किया ।कल भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी के नेतृत्व में एनटीपीसी के मुख्य कार्यालय पर होगी ताला बन्दी ।ख़लीफ़ा जी ने बताया कि कड़ाके की ठंड में भारी संख्या में किसान मातृशक्ति व बुजुर्ग युवा शक्ति दिन रात धरने पर है।धरना चलते हुए बहुत समय हो गया लेकिन अभी तक समान मुआवज़ा व रोज़गार 10% प्लाट अन्य माँगो पर अभी कुछ काम नहीं हुआ है ।उससे किसानों मैं भारी आक्रोश है ।कल से एनटीपीसी का कोई भी काम नहीं चलने दिया जायेगा ।अगर अब काम नहीं करते हैं तो ठीक नहीं होगा ।किसान अबकी बार आरपार के मूड में है ।किसान मनमिंदर भाटी ने बताया कि चार साल से किसान धरने पर बैठे हैं ।अब अगर काम नहीं होता है तो किसान जल्दी ही दिल्ली सीएमडी का घेराव करने का काम करेंगे ।अब बहुत हो गाया लेकिन अब किसानों का शौषण नहीं होने देंगे ।कल 105 गाँवों के किसान एनटीपीसी पर ताला बन्दी करने का काम करेंगे ।अबकी बार अपना हक लिये बिना जाने वाले नहीं है ।किसान करो या मरो की स्थिति में है ।
0 टिप्पणियाँ