जिला गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बाल कल्याण समिति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।
गौतमबुद्ध नगर। दिनांक जनवरी10/ 2024 को।डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति पर पूर्णतः अंकुश लगाने तथा प्रदेश सरकार के द्वारा बालक/बालिकाओं के हितार्थ चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र बालक/बालिकाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से बाल कल्याण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद स्तरीय बाल संरक्षण तथा किशोर/किशोरी सशक्तिकरण वार्षिक कार्य योजना में उल्लेखित विभिन्न मुद्दों यथा- अनाथ बच्चों का पुनर्वासन एवं पहचान, बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति की रोकथाम, बाल कल्याण समिति के कार्यों की समीक्षा, एक युद्ध नशे के विरूद्ध आदि विषयों पर गहन समीक्षा की गयी एवं बैठक में मुख्यमंत्री बाल सेवा (सामान्य) योजनान्तर्गत चिन्हित बच्चों को योजना से लाभान्वित किये जाने पर समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर द्वारा बाल कल्याण समिति की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बालक एवं बालिकाओं के उत्थान को लेकर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका सभी अधिकारी गण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराते हुये प्रत्येक पात्र बालक/बालिका तक प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाएं, ताकि कोई भी पात्र बालक/बालिका प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे। जिलाधिकारी द्वारा एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान को लेकर निर्देश दिए कि जनपद के प्रत्येक विद्यालय में जो प्रहरी क्लब बनाए गए हैं, उनमें नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएं और निरंतर अभियान चलाकर यह भी सुनिश्चित किया जाए की किसी भी विद्यालय से 100 गज की दूरी पर कोई भी पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटके की दुकान संचालित होती न पाया जाए, और यदि कोई भी दुकान संचालित होती पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा सभी स्कूल प्रबंधकों को पत्राचार के माध्यम से अवगत करा दिया जाए कि वह भी यह सुनिश्चित कर लें कि उनके स्कूल के समीप कोई भी पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटके की दुकान संचालित नहीं हो रही है और यदि कोई भी दुकान संचालित होती संज्ञान में आती है तो तुरंत इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जा सके। जिलाधिकारी ने बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारीगण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने को लेकर प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैठक में एसीपी पुलिस सौम्या सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण तथा अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ