नोएडा/दिल्ली। सनराइज स्पोर्टस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवम एसआरएफ फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधन में संचालित सनराइज सुपर 18 बैडमिटन प्रशिक्षण कार्यक्रम की बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्या यादव को सोमवार को वर्ष 2024 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आदित्या को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित किया। एस आर एफ से अमित नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि आदित्य पिछले काफी समय से कोच कुसुम के निर्देशन मे नोएडा के सेक्टर 104 मे सनराइज शटलर मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। अमित ने बताया कि इस पुरस्कार के अन्तर्गत उन्हें एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र मिला है। महज 14 वर्ष की उम्र में उन्होंने देश के लिए ब्राजील डेफ ओलंपिक के टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। ब्राजील में ही आयोजित डेफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भारत को पांच पदक दिलाने में उनकी भूमिका अहम रही थी। अब नॉर्मल कैटेगरी में भी देश के लिए खेलने के जुनून के साथ तैयारी कर रही हैं।बैडमिंटन के क्षेत्र में 14 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने, कई गोल्ड और रजत मेडल हासिल करने का परिणाम उसके चयन का आधार बना. आदित्या डेफ विश्व (मूक बधिर खिलाड़ियों का ओलम्पिक) चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा रहीं हैं. उन्होंने युगल मैंच में गोल्ड और व्यक्तिगत खेल में सिलवर मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया था.आदित्या बाल पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद 23 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के फूल ड्रेस रिहर्सल में भी शामिल होंगी। गणतंत्र दिवस समारोह में भी वे शामिल होंगी।
0 टिप्पणियाँ