श्रीराम जन्मभूमि मे भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर श्रीराम दरबार मूर्तियों की स्थापना ।

 
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌
गौतमबुद्धनगर।श्रीराम जन्मभूमि मे भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत स्थित ग्राम गुलावठी खुर्द मे बने प्राचीन शिव मंदिर में वेद मंत्रोच्चारण व पूर्ण विधि विधान से भगवान राम के साथ ही लक्ष्मण, सीता और हनुमान की मूर्ति प्रतिष्ठित की गई। इस अवसर पर हवन यज्ञ भी किया गया। श्री शिव मंदिर कमेटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इससे पूर्व देवी मंदिर परिसर से भगवान राम और लक्ष्मण, सीता और हनुमान की मूर्तियों की शोभायात्रा शुरू हुई, उसके बाद शिव मंदिर मे पहुंची। जहां पर मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हवन यज्ञ के साथ किया गया। पंडित आचार्य कुलदीप द्विवेदी ने श्री राम स्तुति व पूजा अर्चना और हवन यज्ञ करवाया।
श्री शिव मंदिर कमेटी वालों ने बताया कि राम दरबार मंदिर में प्रतिष्ठित की गई भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की मूर्तिया संगमरमर पत्थर से बनी इन मूर्तियों का पूर्ण विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक आयोजन कर मंदिर में प्रतिष्ठित किया गया।
श्री शिव मंदिर कमेटी वालों ने भक्तो के साथ मिलकर जय श्री राम के जोर-जोर से नारे लगाए व सभी ग्राम वासियों ने मिलकर विशाल भंडारे का आयोजन किया भक्तों ने भंडारे में आकर भंडारे की शोभा बडाई और श्री राम जी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ