ग्रेटर नोएडा: आदर्श इंटर कॉलेज में राहुल शर्मा का भव्य स्वागत किया गया इस स्वागत में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंदर सिसोदिया व आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र शर्मा के द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को फाइनल परिणाम की घोषणा कर दी है। दादरी के सलारपुर में रहने वाले राहुल शर्मा का चयन रजिस्ट्रार के पद पर हुआ है। किसान परिवार से आने वाले राहुल, ने हाईस्कूल की शिक्षा रानोली विजय पथिक हायर सेकेंडरी स्कूल से की। वहीं इंटरमीडिएट राणा संग्राम सिंह इंटर कालेज से प्राप्त की। स्नातक की परीक्षा आइपीईएम ला एकेडमी से की। उसके बाद उन्होंने कुछ दिन तक दिल्ली में रहकर पढ़ाई की। कोरोना के बाद से घर पर रहकर तैयारी की। उन्होंने बताया कि उनका चयन रजिस्ट्रार के पद पर हुआ है। चयन होने के बाद उन्होंने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने माता- पिता को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने किसानी कर उन्हें पढ़ाया है। रजिस्ट्रार बनने पर उनके गांव में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि तीन भाइयों मे सबसे छोटे हैं। गांव के लोगो का कहना है कि राहुल शर्मा ने गांव का गौरव बढाया है। उनके पिता प्रधान मूलचंद शर्मा ने बताया कि बेटे की कड़ी मेहनत से यह पल देखने को मिला है।
0 टिप्पणियाँ