गौतमबुद्धनगर ।राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के त्वचा रोग विभाग एवं पैरामेडिकल स्कूल द्वारा ‘‘वर्ल्ड लैप्रोसी डे‘‘ मनाया गया। इस अवसर पर पैरामेडिकल छात्रों द्वारा पंजीकरण हॉल में कुष्ठ रोग की बीमारी, फैलाव और इसके ईलाज की जागरूकता के सम्बंध में नुक्कड नाटक का संचालन किया गया। इसके साथ ही एक सेमीनार का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ गौतमबुद्ध नगर की जिला लैप्रोसी अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 शुभ्रा मित्तल एवं निदेशक ब्रिगे0 डा0 राकेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव एवं त्वचा रोग विभाग की सहायक आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डा0 पीहू सेठी द्वारा मॉ सरस्वी की प्रतिमा के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। डा0 शुभ्रा मित्तल ने सेमीनार में उपस्थित लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही उन्होंने कुष्ट रोग के लक्षण एवं उसके उपचार के बारे में लोगों को बताया। निदेशक ब्रिगे0 डा0 राकेश गुप्ता ने बताया कि कुष्ट रोग के संक्रमण से बचने के लिए रोगीयों का विशेष सावधानी एवं ध्यान रखने की आवश्यकता है। त्वचार रोग विभागाध्यक्ष डा0 पिहू सेठी ने सभा को जानकारी दी कि कुष्ठ रोग लाईलाज नहीं है सही समय पर पता लगाकर कुष्ठ रोग को शरीर में फेलने से रोका जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव ने जिम्स में कुष्ठ रोग के ईलाज की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर डीन डा0 रम्भा पाठक, डा0 शिवानी कल्हन, डा0 भुवन अधलखा, डा0 राकेश चावला आदि सहित कई संकाय सदस्य व स्टॉफ उपस्थित रहा।
0 टिप्पणियाँ