दादरी। दादरी के कंपोजिट विद्यालय सादोंपुर में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों हेतु नोडल अध्यापक का प्रथम बैच का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव व श्री अरविंद पाठक जिला समन्वयक समेकित शिक्षा की देखरेख में सम्पन्न हुआ।जिला समन्वयक अरविंद पाठक द्वारा दिव्यांगता की श्रेणियों के विषय मे बताया गया ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगवीर शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में सांकेतिक भाषा और ब्रेल भाषा से दिव्यांग बच्चों के लिए वैयक्तिक शैक्षिक योजना कैसे बनाई जाती है,इसका परिचय कराया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ,दादरी के प्रवक्ता भूपेन्द्र नागर ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा से जोड़ने हेतु इस प्रकार के प्रशिक्षण बहुत आवश्यक हैं। प्रशिक्षण स्पेशल एजुकेटर ममता सिंह,अशोक कुमार,रोहिताश्व व बृजेश कुमार ने दिया।इस प्रशिक्षण में दादरी ब्लॉक के पचास विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ