दिल्ली। दिल्ली ग्रामीण विकास योजना के तहत दक्षिण-पूर्व दिल्ली की डी एम सुश्री ईशा खोसला , एसडीएम गौरव सैनी और तहसीलदार पी. सेल्वराज ने अनेकों विभागो के अधिकारियो जैसे डीडीए, एमसीडी, यूपी सिंचाई (आई एंड एफसी), बाढ़ नियंत्रण व नाबार्ड के साथ यमुना खादर में स्थित चक -चिल्ला का दौरा किया और यहाँ पर मौजूद लोगों और किसानों की विभिन्न समस्याओं को सुना। चक चिल्ला स्थित गांव की इस भूमि पर डीडीए और चिल्ला गांव के निवासियों का काफी समय से विवाद चल रहा है। इससे संबन्धित समस्या पर चक चिल्ला के किसानों ने कहा कि या तो उनकी भूमि अधिग्रहण कर ली जाए या फिर एक तरफ करके दे दी जाए क्योंकि डी डी ए यहाँ पर आए दिन खेतों में ख़डी फसल को उजाड़ देती है। किसानों ने बताया कि डी डी ए को ऐसा करने से रोका जाए। चिल्ला गांव के लोगों ने चक चिल्ला में बागवानी, मधुमक्खी पालन, सोलर प्लेट जैसी चीजें प्रदान करने की मांग रखी। ग्रामवासियो ने चिल्ला गांव के प्राचीन शमशान घाट का जीर्णोद्धार करने की बात भी रखी और इसे दिल्ली नगर निगम को सौंप कर इसको विकसित करने की बात कही। डीएम साहिबा ने गांव के लोगों की सभी समस्याओ को सुना और इनका निदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सोनू पंडित , जितेंद्र बीजेपी नेता, आरडब्ल्यूए चिल्ला गांव जन कल्याण समिति के पदाधिकारी सुरेंद्र चौधरी, ओम कुमार प्रधान, एडवोकेट रॉबिन सिंह, एडवोकेट मोहन सिंह, सूरजमल वर्मा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ