गौतमबुद्धनगर ।आज दादरी तहसील के चोना गाँव मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रस्सति पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर बोलते हुए सुरेन्द्र नागर ने कहा कि किसी भी देश का विकास तभी सम्भव है जब सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी को प्राप्त हो सके। पूर्ववर्ती सरकारों मे आम आदमी तक इन योजनाओं का लाभ नही पहुँच पाता था किंतु आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृव मे हर जनकल्याणकरी योजना का लाभ पात्र व्यक्ति को मिल रहा है। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामवासियों से संवाद स्थापित करते हुए विभिन्न योजनाओं का लाभ उन तक पहुँचा या नही इसकी भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वर्ष 2047 मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पुरा करने के लिए सभी लोगो को शपथ दिलाई।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह,खण्ड विकास अधिकारी डॉ अजितेश सिंह,ब्लॉक प्रमुख बिसरख के प्रतिनिधि श्यामेन्द्र प्रमुख,दादरी ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र भाटी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राज नागर,उपाध्यक्ष अजमेंद्र नागर,ग्राम प्रधान बुद्ध सिंह,दादरी शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर भूपेन्द्र नागर,मण्डल अध्य्क्ष जारचा विचित्र तोमर,देवेंद्र प्रधान,सतवीर नागर,अरविंद प्रधान,नरेंद्र नंबरदर आदि लोगो की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ