-->

आलमगीर धनोरा ग्राम दिवस के अवसर पर दर्जनों प्रतिभाओं को किया सम्मानित।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
बुलंदशहर: बुलंदशहर क्षेत्र के आलमगीर धनोरा में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के सानिध्य में ग्राम दिवस कार्यक्रम के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन में गांव एवं क्षेत्र की विभिन्न प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनूपशहर विधायक श्री संजय शर्मा एवं वरिष्ठ समाज से भी श्यौपाल सिंह गुर्जर उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट सूर्य प्रताप सिंह ने एवं संचालन मास्टर दिनेश नागर ने किया।करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जनपद के आलमगीर धनोरा गांव में ग्राम दिवस कार्यक्रम के दौरान गांव एवं क्षेत्र की दर्जनों प्रतिभाओं को प्रतिक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया, वही गांव के सम्मानित बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाओं को सम्मान बतौर कंबल के रूप में उपहार देकर सम्मानित किया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान अतिथियों के द्वारा संबोधन में शिक्षा एवं गांव के विकास पर जोर दिया। कार्यक्रम में जयवीर,सुरेंद्र भाटी एवं संध्या चौधरी के द्वारा देशभक्ति रागनियों के माध्यम से वीर क्रांतिकारियों का इतिहास गाया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में गांव के प्रधान पति सतवीर कपासिया ने गांव में बने सचिवालय में जल्द ही पुस्तकालय बनाने की घोषणा की।इस दौरान- कार्यक्रम आयोजक नरेंद्र कपासिया तेजपाल प्रधान ओमप्रकाश कपासिया आलोक नागर डॉ दीपक शर्मा गुरु अंकित भाटी स्वामी परम देव महाराज प्रेम प्रधान बलराज हूंण सत्येंद्र कपासिया जयवीर बैसोया राकेश पवार श्रीचंद छावनी ज्ञानचंद कपासिया वीरपाल एड.भूपेंद्र कपासिया जीत सिंह चौधरी वेदपाल चपराना सत्येंद्र कपासिया रवि कपासिया सोनू भाटी राहुल कपासिया आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ